1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फीडबैक

११ मई २०१२

हिंदी वेबसाइट पर लिखी गई रिपोर्टों पर फेसबुक के जरिए हमसे जुड़े पाठकों की प्रतिक्रियाएं.

https://p.dw.com/p/14tkz
Fotolia 17557152 geschenkgutscheine © drubig-photo - Fotolia 2009
तस्वीर: Fotolia/drubig-photo

आपके यहां से प्रेषित छोटा सा गिफ्ट पैकेट पाकर सुखद आश्चर्य हुआ कि जिस तरह श्रोता रेडियो डॉयचे वेले को नहीं भूल पाए हैं, उसी तरह रेडियो डॉयचे वेले अपने श्रोताओं को भी नहीं भूला है. श्रोता के रूप में हो या वेबसाइट यूजर के रूप में, रिश्तों की डोर नहीं टूटनी चाहिए. DW का नया चेहरा हैंडसम और आकर्षक लग रहा है. संभव हो तो वेबसाइट पर ही सही रेडियो प्रसारण जारी रखें क्योंकि आप सबकी सुरीली एवं स्नेह भरी आवाज आज भी कानों में गूंजती रहती है.

चुन्नीलाल कैवर्त, ग्रीनपीस डीएक्स क्लब, जिला बिलासपुर,छत्तीसगढ़

****

"नेपाल में नई सरकार बनाने की चुनौती " जबसे नेपाल में माओवादियों ने हथियार छोड़ राजनीति में हस्तक्षेप करना शुरू किया है तब से इस शांत देश में अशांति तो हुई ही है अस्थिरता भी लगातार बनी हुई है. इससे देश का विकास भी अवरुद्ध है.

प्रमोद महेश्वरी, शेखावाटी, राजस्थान

****

"सत्य और आमिर की जीत " इस आर्टिकल को वेबसाइट पर पढ़ कर हमारे पाठक लिखते हैं:

 फिल्मी सितारे अक्सर कॉस्मेटिक, कोल्ड ड्रिंक  इत्यादि के विज्ञापन देते हैं. उनमें से बहुत कम हैं जो की सामाजिक सेवाओं, मुद्दों को लेते हैं. आमिर, आप हमारे देश के लिए यह एक सही काम कर रहे हैं और आपका यह पहला एपिसोड ही एक ब्लॉक बस्टर और दिल को छू जाने वाला था.

Bollywood actor Aamir Khan gestures during a press conference to promote his new film ‘Three Idiots’ in New Delhi, India, Wednesday, Nov. 25, 2009. The film is about three students and their struggle to survive amidst the pressure of college life. (AP Photo/Manish Swarup)
तस्वीर: AP

श्याम कान्त दुबे फेसबुक से जुड़े हमारे पाठक

आमिर खान का इतने अच्छे और उपयोगी शो में स्वागत है. इस तरह के कुछ लोग ही दूसरे लोगों को जुल्म व अपराधों से बचा सकते हैं. महान, मैंने आज पहला शो देखा है. जनता के मन में जागरूकता के लिए इसी तरह के शो ठीक है.

सुनिलबरण दास, आरबीआई लिस्नर्स क्लब, जिला नादिया, पश्चिम बंगाल

इस एपीसोड़ से आमिर खान ने भारत के लिए सही मुद्दा उठाया है. गम्भीर मुद्दों पर भारत की सभी सलेब्रिटीस को आगे आना चाहिए क्योंकि बहुत से युवा वर्ग उन्हें ही फालो करते हैं. अन्ना हजारेजी  ने जो आन्दोलन चलाया है  धीरे धीरे अब उनको लोगों का सपोर्ट मिलना कम होता दिख रहा है. ऐसी हालत बाद में इस शो की नहीं होनी चाहिए.

संदीप जावले, मार्कोनी डीएक्स क्लब, वैजनाथ, महाराष्ट्र

****

डीडब्ल्यू का नया चेहरा अच्छा लगा, ज़माने के साथ तो चलना पड़ेगा, मगर थोडा खेद है कि आपने रेडियो पर प्रोग्राम बंद कर दिया है.

सत्यब्रत पाती, जगतसिंहपुरम, उड़ीसा

****

संकलनः विनोद चड्ढा

संपादनः ओ सिंह