1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिलीपींस के तूफान में मरने वालों की तादाद एक हजार

२० दिसम्बर २०११

फिलिपींस की सरकार ने तूफान से तहस नहस हुए दो शहरों के लिए 400 से ज्यादा ताबूत मंगवाए हैं. इलिगान और कागायान में मरने वालों की तादाद 1000 तक पहुंची. सरकार ने तूफान को राष्ट्रीय आपदा कहा.

https://p.dw.com/p/13Vx3
तस्वीर: dapd

दो दिन पहले आए तूफान में मरने वालों की सूची में अब तक 957 नाम दर्ज हो चुके हैं जबकि 49 लोग लापता बताए जा रहे हैं. यह संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि समंदर और कीचड़ से शवों का मिलना जारी है. शवों को रखने के लिए ताबूत और फॉर्मल्डिहाइड की कमी पड़ गई है. राहत और बचाव के काम में जुटे लोग पीने के पानी, कंबल, टेंट और कपड़ों की मांग कर रहे हैं. करीब 45 हजार लोगों को विस्थापित हुए हैं और राहत शिविरों में भारी भीड़ जमा हो गई है.

Flutkatastrophe auf den Philippinen
तस्वीर: dapd

नौसेना के नाविकों ने मनीला में एक जहाज में पानी के बोतलों के कंटेनर के साथ ही 437 सफेद ताबूत भेजे है. मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं जो तूफान के साथ आए भारी बारिश के बहाव की चपेट में आ गए. शुक्रवार की रात तूफान ने जब इन शहरों में कदम रखा तब लोग गहरी नींद सो रहे थे.

Flutkatastrophe auf den Philippinen
तस्वीर: dapd

प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए राष्ट्रपति बेनीन्यो आकीनो ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के बाद स्थानीय प्रशासन को राहत के लिए सहायता जुटाने और बुनियादी चीजों की कीमत को स्थिर बनाए रखने में मदद मिलेगी. आकीनो ने स्थानीय निवासियों से कहा, "हमारी राष्ट्रीय सरकार इस तरह की दुखद घटनाओं को रोकने के लिए जो कुछ भी संभव हो सकता है, जरूर करेगी." राष्ट्रपति ने कहा कि इस बात का पता लगा जाएगा कि ऐसी क्या गड़बड़ हुई जिसके कारण इतने लोगों की जान गई. अगर समय रहते पर्याप्त रूप से चेतावनी दे दी गई होती तो किनारों पर रह रहे लोग तूफान आने से पहले ही वहां से चले जाते.

Flutkatastrophe auf den Philippinen
तस्वीर: dapd

आकीनो ने कहा, "मैं नहीं मानता कि सब कुछ किया गया. मैं जानता हूं कि हम और कुछ भी कर सकते हैं. हमें निश्चित रूप से पता लगाना होगा कि वास्तव में क्या हुआ." संयुक्त राष्ट्र ने तीन टन हाई प्रोटीन वाले बिस्किट, पानी के टैंक, कंबल, प्लास्टिक की चादरें और टेंट भेजे हैं. यह सारा सामान करीब 75,000 लोगों की जरूरतों को पूरा कर सकता है. दोनों शहरों में पीने के पानी की सबसे ज्यादा दिक्कत है. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने घटना पर दुख जताया और सरकार की हर तरह से मदद करने का भरोसा दिया है.

रिपोर्टः एपी/एन रंजन

संपादनः एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी