1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिटनेस के हिट फार्मूले

२४ मार्च २०१०

आज के नौजवान को बड़ी जल्दी है. उसे करियर भी बनाना है. हेल्थ भी और मनी भी. इन सब के साथ उसे स्मार्ट भी दिखना है और डेशिंग भी. इतनी टेंशन में वह सबसे ज्यादा अवॉइड करता है अपनी हेल्थ को. तो पेश हैं कुछ आसान से फिटनेस फंडे.

https://p.dw.com/p/MaUZ
तस्वीर: AP
  • एक चुटकी कच्चा चावल मुंह में रखकर पानी से निगल जाना. इससे लीवर मजबूत होता है और पित्त की शिकायत नहीं रहती. जिन्होंने उपयोग किया, उन्हें बड़ा लाभ हुआ.
  • मॉर्निंग में तांबे के बर्तन में रखा पानी पीजिए. ठण्डा पानी आधा सेर से एक सेर तक पीना.
  • ताड़ासन करना. यानी दोनों पैरों के बल पर खड़े होकर दोनों हाथ जितने ऊपर ले जाएं ले जाना.
  • रात में एक तोला त्रिफला एक पाव ठंडे पानी में भिगो सुबह छानकर उससे आंख धोना और बचे हुए जल को पी जाना.
  • नमक में कहुआ (सरसों का) तेल मिलाकर दांत और मसूड़ों को रगड़कर साफ करना. इससे दांत मजबूत होते हैं, यहां तक कि पायरिया की बीमारी भी ठीक होती है.
  • प्राणायाम 5 से 10 या 15 से 20 मिनट तक अपनी शक्ति के अनुसार करना.
  • प्राणायाम के बाद क्षमता के अनुसार व्यायाम करना. जो ‍जिम न जा सके वह घर पर ही योगा और एक्सरसाइज करे.
  • आलस के कारण अगर योगा और एक्सरसाइज न कर सकें तो सुबह या शाम 1-2 मील तक घूमना.
  • Deutschland Frau im Fitnessstudio Flash-Galerie
    तस्वीर: picture alliance / dpa
  • रोज ठंडे पानी से नहाना. और फिर सूखे तौलिए से रगड़ कर शरीर को गर्म करना.
  • शक्ति के अनुसार सूर्य स्नान करना. इससे शरीर में विटामिन 'डी' मिलती है.
  • हो सके तो रोज या सप्ताह में एक बार तेल की मालिश करना.
    भोजन करने के लिए बैठने के पहले हाथ अवश्य धोना.
    भोजन भूख से कम करना.
  • हरी साग-सब्जी और मौसमी फल खाना.
  • भोजन खूब चबा चबाकर खाना. दांतों का काम आंतों से न लेना.
    भोजन करते समय अंत में पानी नहीं पीना, भोजन करने के एक घंटे बाद पानी पीना.
  • भोजन के अंत में छाछ पीना.
  • भोजन करने के बाद कुल्ला कर दांत अवश्य साफ करना.

सौजन्यः वेबदुनिया

संपादनः ए कुमार