1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिक्सिंग आरोपों का पता नहीं: कनेरिया

६ अप्रैल २०१२

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का दावा है कि उन्हें मैच फिक्सिंग मामले में कुछ नहीं पता है. कनेरिया का नाम भी मैच फिक्सिंग में आ चुका है, जिसकी वजह से एक क्रिकेटर को जेल जाना पड़ा. सुनवाई अगले महीने होगी.

https://p.dw.com/p/14Yyx
तस्वीर: AP

कराची में कनेरिया ने कहा, "मैंने तो सिर्फ मीडिया में सुना है कि इस मामले में अनुशासनात्मक सुनवाई होगी. जब मुझे इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड से इस बारे में पत्र मिलेगा, तब मैं इस पर अपने वकील से बात करके आगे की कार्रवाई के बारे में सोचूंगा."

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट एसोसिएशन ने गुरुवार को इस बात का एलान किया है कि कनेरिया और उसके साथ एसेक्स क्लब के लिए क्रिकेट खेल चुके मर्विन वेस्टफील्ड के मामले में अगले महीने सुनवाई होगी. वेस्टफील्ड को फरवरी में चार महीने जेल की सजा सुनाई गई है. उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि 2009 में एसेक्स और डरहम के बीच खेले गए एक मैच में उन्होंने जान बूझ कर खराब गेंदबाजी की.

वेस्टफील्ड का कहना था कि उन्होंने कनेरिया के कहने पर स्पॉट फिक्सिंग की लेकिन पाकिस्तान के लेग स्पिनर इस बात से इनकार करते आए हैं. उन्हें 2010 में मैच फिक्सिंग के आरोप में इंग्लैंड में गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में सबूतों के अभाव में रिहा कर दिया गया. 31 साल के कनेरिया कभी पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर माने जाते थे. उन्होंने 61 टेस्ट मैच और 18 वनडे मैच खेले हैं.

Pakistan Sport Cricket Mohammad Amir
तस्वीर: AP

कनेरिया ने फरवरी में दावा किया था कि फिक्सिंग वाले मामले में अब उनका नाम नहीं है लेकिन इंग्लैंड बोर्ड का कहना है कि वेस्टफील्ड के साथ कनेरिया के नाम पर भी आरोपपत्र दाखिल किया गया है, जिस पर अगले महीने सुनवाई होगी. अगर कनेरिया दोषी पाए जाते हैं, तो पूरी दुनिया में उन्हें कहीं भी क्रिकेट नहीं खेलने दिया जाएगा.

पाकिस्तान के कप्तान सलमान बट सहित 2010 में तीन खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स मैच में स्पॉट फिक्सिंग की थी, जिसकी वजह से उन्हें छह महीने से ढाई साल तक की कैद की सजा हुई. इस मामले में आमिर ने हाल ही में अपनी सजा पूरी की है, जबकि मोहम्मद आसिफ और सलमान बट अभी भी ब्रिटेन की जेल में हैं.

कनेरिया किसी तरह फिक्सिंग के मामले में अपना नाम साफ करना चाहते हैं. जब से उनका नाम आया है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके नाम को नजरअंदाज किया है और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है. इस मामले में कनेरिया ने सिंध हाई कोर्ट में अर्जी भी दी लेकिन उन्हें वहां भी नाकामी ही हाथ लगी क्योंकि अदालत ने कहा कि यह उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है.

दानिश कनेरिया पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेलने वाले सिर्फ दूसरे हिन्दू क्रिकेट खिलाड़ी हैं. इससे पहले उनके कजिन अनिल दलपत पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं.

एजेए/एमजे (एएफपी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें