1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फार्मुला वन ड्राइवरों को स्वार्थी होना पड़ता है:फेटल

१८ जुलाई २०१०

रेड बुल के ड्राइवर और जर्मनी के सेबास्टियान फेटल का मानना है कि फार्मुला वन ड्राइवरों को स्वार्थी होना ही पड़ता है अगर वे आगे जाना चाहते हैं तो. जर्मन पत्रिका डेर श्पीगल को दिया इंटरव्यू.

https://p.dw.com/p/OOLr
जीत पर नज़रतस्वीर: picture alliance/dpa

रेड बुल के चालक सेबास्टियान फेटल ने कहा कि वो अपनी टीम के सदस्य मार्क वेबर के कोई खास दोस्त नहीं हैं. सेबास्टियान का मानना है कि किसी भी फार्मुला वन चालक को अगर बढ़ना है, सफलता हासिल करनी है तो स्वार्थी होना जरूरी है. जर्मन पत्रिका डेर श्पीगल को दिए इंटरव्यू में फेट ल ने कहा कि उनका लक्ष्य है सिर्फ जीत. तुर्की ग्रां प्री में फेटल और वेबर की टक्कर हो गई थी, वेबर तीसरे नंबर पर आए और मैकलारेन के लुइस हैमिल्टन ये रेस जीते.

इसके बाद 11 जुलाई को ब्रिटिश ग्रां प्री में रेड बुल के मार्क वेबर जीते. ऑस्ट्रेलियाई मार्क वेबर का आरोप था कि टीम में सेबास्टियान फेटल पर ज्यादा ध्यान दिया गया. फेटल का कहना है कि ये बहुत सामान्य है कि हर ड्राइवर पहले खुद पर ध्यान देगा. "टीम प्राथमिकता है लेकिन फाइनल रेस में वही आगे होता है जो सबसे तेज होता है. हर ड्राइवर स्वार्थी होता है क्योंकि अगर आप स्वार्थी नहीं हैं तो फॉर्मुला वन तालिका में आप नीचे चले जाएंगे."

Formel 1 Preis Australien 2010 Flash-Galerie
रेस में स्वार्थ जरूरीतस्वीर: dpa

टीम स्पिरिट को धक्का पहुंचाने वाली बात फेटल ने सरे आम कही, जो शायद करते तो सभी होंगे लेकिन इतना खुला कहते नहीं हैं. "टीम के सदस्य को हराना पहली प्राथमिकता होती है क्योंकि उसके पास वही गाड़ी है जो आपके पास है." वेबर के साथ अपने संबंधों के बारे में फेटल ने श्पीगल को बताया, "दोनों के बीच एक दूरी हमेशा है. हम टीम को आगे लाने के लिए, कार को बेहतर बनाने के लिए किसी क्षेत्र में एक साथ काम करते हैं लेकिन वैसे हर खिलाड़ी खुद पर केंद्रित होता है और अपने लिए फायदा तलाश करता है."

रेड बुल के दोनों ही चालक वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की क्षमता रखते हैं. फेटल को कई ग्रां प्री में पोल पोजिशन भी मिली लेकिन वे रेस जीतन में कामयाब नहीं हुए. 19 में 10 ग्रां प्री के बाद मेकलारेन के लुइस हैमिल्टन पहले नंबर पर हैं और जेन्सन बटन दूसरे. रेड बुल के वेबर तीसरे नंबर हैं जबकि फेटल की पोजिशन चौथी है. पिछले सीजन में फेटल रनर अप थे. "मुझे इस बात में बिलकुल खुशी नहीं है कि मैं भी रेस में था. मुझे खुद को ये विश्वास दिलाना जरूरी है कि मैं दूसरों से बेहतर हूं."

रिपोर्टः डीपीए/आभा एम

संपादनः एस गौड़