1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ़ितना फ़िल्म बनाने वाले विल्डर्स नीदरलैंड में जीते

४ मार्च २०१०

नीदरलैंड्स के नगर पालिका चुनावों में अति दक्षिणपंथी पार्टी पीवीवी को भारी बहुमत मिला है. चुनाव इसलिए मायने रखते हैं क्योंकि अक्सर संसदीय चुनावों में भी क़रीब क़रीब वही नतीजा आता है जो पालिका चुनावों का हो.

https://p.dw.com/p/MJqO
गीएर्ट विल्डर्स आगेतस्वीर: AP

नीदरलैंड्स की जहां के नगरपालिका चुनावों की, जिन में चौंका देने वाले नतीजे सामने आए हैं. वहां के अधिकतर शहरों में दक्षिणपंथी पार्टी पीवीवी जीती है. पार्टी ऑफ़ फ्रीडम यानी पीवीवी नीदरलैंड में इस्लाम विरोधी पार्टी मानी जाती है. चूंकि नीदरलैंड में जल्द ही संसदीय चुनाव भी होने वाले हैं तो कहा जा रहा है कि उन चुनावों में भी यह दक्षिण पंथी पार्टी उभर कर आ सकती है.

गुरुवार को नगरपालिका चुनावों में पार्टी ऑफ़ फ्रीडम की जीत के बाद उसके प्रमुख गेएर्ट विल्डर्स ने तो ख़ूब ख़ुशियां मनाईं लेकिन वहां दूसरे राजनीतिज्ञों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं क्योंकि अक्सर माना जाता है कि छोटे निकायों के चुनाव विधान सभा या संसद के नतीजों की आहट होते हैं.

नीदरलैंड में 9 जून को संसदीय चुनाव होने वाले हैं और इसी कारण राजनीतिक जानकारों का कहना है कि हो सकता है कि उन चुनावों में भी दक्षिणपंथी पार्टी को अभूतपूर्व जीत मिले. वहीं मुसलमानों को समाज में समाहित करने की कोशिशें करने वाली पार्टी डच मुस्लिम पार्टी एनएमपी को एक भी सीट नहीं मिली. पीवीवी ने सोशल डेमोक्रेट्स के गढ़ अल्मेरे शहर में भी सेंध लगा दी है. वहां वही सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है, कुल इक्कीस दशमलव छह फ़ीसदी मतों के साथ.

पार्टी के प्रमुख गीएर्ट विल्डर्स ने कहा कि जब हमने फ़ैसला किया था कि कि दोंनों बड़े शहरों में हम चुनाव लड़ेंगे तो हमारी हंसी उड़ाई गई थी. लेकिन फिर भी सबसे ताकतवर पार्टी बनने की हमारी कोशिश सफल हुई.

नीदरलैंड्स की राजधानी हेग की नगरपालिका में पीवीवी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है.

पीवीवी पार्टी के प्रमुख विल्डर्स ने दो साल पहले फ़ितना नाम की सत्रह मिनट की एक फ़िल्म बनाई थी जिसमें दो हज़ार एक में न्यूयॉर्क और दो हज़ार चार में मैड्रिड हमलों के दृश्य दिखाए गए थे और उन्हें कुरान की आयतों के साथ जोड़ दिया गया था, जिससे मुस्लिम देशों में भारी रोष पैदा हुआ था.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः राम यादव