1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फर्जीवाड़े में एक और पायलट गिरफ्तार

४ अप्रैल २०११

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाइसेंस लेने के मामले में एक और पायलट को पुलिस ने नई दिल्ली में गिरफ्तार किया. यह पायलट भारत की निजी एयरलाइन्स इंडिगो में काम कर रहा था.

https://p.dw.com/p/10nBz
इंडिगो पर कसता शिकंजातस्वीर: AP

दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनव कौशिक को जाली मार्कशीट का इस्तेमाल कर लाइसेंस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पिछले महीने भी दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे पायलटों को गिरफ्तार किया था जबकि अन्य दो को जयपुर में पकड़ा गया.

इंडिगो की परविंदर कौर गुलाटी और एयर इंडिया के जेके वर्मा को दिल्ली में और अनूप चौधरी और अमित मूंदड़ा को जयपुर में गिरफ्तार किया गया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय इस धांधली के मद्देनजर तीन से चार हजार पायलटों के लाइसेंसों की जांच कर रहा है.

पायलटों के लाइसेंस का मुद्दा तब एक परेशानी में बदल गया जब इंडिगो एयरलाइन्स में काम कर रही पायलट गुलाटी की मार्कशीट फर्जी पाई गई. इसी मार्कशीट के जरिए किसी भी पायलट को एयरक्राफ्ट का कमांडर बनने का मौका मिलता है.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें