1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

प्रशांत महासागर में गुम भारतीय नागरिकों की खोज

१७ अक्टूबर २०१७

फिलीपींस के पास 33,205 टन भारी मालवाहक जहाज डूबा. चालक दल के 10 भारतीय सदस्य अब भी लापता हैं. सर्च ऑपरेशन में अब भारतीय नौसेना भी शामिल हुई.

https://p.dw.com/p/2lwee
Schiffsunglück
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Melville

13 अक्टूबर 2017, फिलीपींस के पास "इमराल्ड स्टार" नाम का मालवाहक जहाज तूफान में फंस चुका था. चालक दल के सदस्यों को अहसास हो चुका था कि ताकतवर टायफून से निकलना नामुमकिन है. 33,205 टन लोड वाले जहाज के चालक दल ने उसी वक्त जापान के कोस्ट गार्ड को इमरजेंसी संदेश भेजा. इसके बाद जहाज प्रशांत महासागर में डूब गया.

चालक दल के सदस्य सेफ्टी राफ्ट के जरिये समंदर में उतर गए. लेकिन तूफान ने राफ्टों को भी इधर उधर पटख दिया. तूफान जब शांत हुआ तो वहां से गुजर रहे एक और जहाज ने चालक दल के सदस्यों को बचाना शुरू किया. क्रू में शामिल 26 भारतीयों में से 16 को बचा लिया गया. 11 चीन में हैं और पांच फिलीपींस में. लेकिन 10 सदस्यों का अब तक कोई अता पता नहीं है.

सर्च ऑपरेशन में अब भारतीय नौसेना भी शामिल हो गई है. नौसेना ने पी8आई विमान को फिलीपींस भेज दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक विमान फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंच चुका है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मुताबिक चीन, जापान और फिलीपींस का भारतीय दूतावास भी सर्च ऑपरेशन में शामिल है.

(दुनिया के सबसे बड़े बंदरगाह)

ओएसजे/आईबी (पीटीआई)