1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रभाष जोशी के निधन से स्तब्ध हैं तेंदुलकर

६ नवम्बर २००९

हिंदी पत्रकारिता के शिखर पुरूष प्रभाष जोशी के निधन पर महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने गहरा शोक जताया है. जनसत्ता के पूर्व संपादक और राजनीतिक विश्लेषक प्रभाष जोशी का 72 साल की आयु में 5 नवंबर को निधन हो गया.

https://p.dw.com/p/KQOv
प्रभाष जी के निधन से दुखी हैं मास्टर ब्लास्टरतस्वीर: AP

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि वरिष्ठ पत्रकार प्रभाष जोशी एक ऐसा खालीपन छोड़ गए हैं जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल होगा. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में तेंदुलकर ने कहा कि प्रभाष जी के निधन से उन्हें गहरा धक्का लगा है. तेंदुलकर के मुताबिक़ क्रिकेट से प्रभाष जी को अपार प्रेम था और उनकी मौत एक रिक्तता का एहसास करा रही है. प्रभाष जोशी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए तेंदुलकर ने कहा कि शुरूआत से ही प्रभाष जोशी के शब्दों ने उन्हें प्रोत्साहित किया है.

प्रभाष जोशी की क्रिकेट के प्रति दीवानगी जगज़ाहिर थी और सचिन तेंदुलकर के वह बड़े प्रशंसक थे. 31 अक्टूबर को दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच उन्होंने प्रेस बॉक्स में बैठ कर देखा था. छोटी उम्र में ही उन्होंने तेंदुलकर की प्रतिभा को पहचान लिया था और कहा था कि एक दिन वह बड़ा नाम करेगा. 5 नवंबर की रात भी प्रभाष जोशी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में वनडे मैच देख रहे थे जिसमें तेंदुलकर की 175 रन की महान पारी के बावजूद भारत तीन रन से मैच हार गया था.

मैच के दौरान ही प्रभाष जोशी ने अपने सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनके शव को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर ले जाया गया है. उनके गृह नगर बधवा में शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार