1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रधानमंत्री को मंत्रियों के बारे में पता होना चाहिएः बीजेपी

१२ जुलाई २०११

भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव से ठीक पहले देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने प्रधानमंत्री को सावधान करते हुए कहा है कि उन्हें जानना चाहिए कि उनके मंत्रिमंडल में किस तरह के लोग शामिल हो रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11tJO
तस्वीर: UNI

बीजेपी ने प्रधानमंत्री से गंभीर आरोपों को झेल रहे केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम को मंत्रीमंडल से हटाने की भी मांग की है. बीजेपी प्रवक्ता जगत प्रसाद ने दिल्ली में कहा, "किसी भी आदमी की पहचान इस बात से होती है कि उसके साथ कैसे लोग हैं. इसी तरह प्रधानमंत्री को भी अपने मंत्रियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. प्रधानमंत्री तो ईमानदार हैं, लेकिन उनका पूरा कैबिनेट भ्रष्ट है."

Palaniappan Chidambaram Innenminister Indien
पी चिदंबरमतस्वीर: AP

दो पूर्व मंत्रियों ए राजा और दयानिधी मारन को भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने के बाद अपना पद छोड़ना पड़ा. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "ऐसा लगता है जैसे पूरी कैबिनेट तिहाड़ जेल की तरफ बढ़ रही हो. कुछ लोग पहले से ही वहां हैं जबकि दूसरे लोग उस दिशा में बढ़ रहे हैं." बीजेपी ने मांग की है कि मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल को मंगलवार को होने जा रहे मंत्रिमंडल में बदलाव के दौरान पद से हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि उन पर गंभीर आरोप लगे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "इस बदलाव से प्रधानमंत्री के कामकाज की नीयत और ईमानदारी का भी पता चलेगा."

Staatsminister für Wirtschaft und Kommerz Jyotiraditya Scindia Indien
ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिल सकता है मंत्री का ओहदा.तस्वीर: UNI

बीजेपी मानता ही कि मंत्रिमंडल में मामूली बदलाव पर्याप्त नहीं हैं क्योंकि कई मंत्रियों पर अलग अलग तरह के आरोप लगे हैं. इसके अलावा कुछ मंत्रियों की अक्षमता के कारण भी मीडिया और विपक्ष ने आलोचना की है. पूरे मंत्रिमंडल को बदलने की जरूरत पर बल देते हुए जगत प्रसाद ने कहा, "ऊपरी हेरफेर से कुछ नहीं होगा, गहरी सर्जरी की जरूरत है."

यूपीए सरकार के मंत्रिमंडल में मंगलवार को फेरबदल होना है. माना जा रहा है कि खाली पड़े पदों पर नियुक्ति के साथ ही कुछ मंत्रियों की छुट्टी होगी जबकि कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है. इसके अलावा कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदले जाने के आसार बन रहे हैं. टेलिकॉम, कपड़ा और रेल मंत्रालय में नए मंत्री की नियुक्ति होनी है. ये विभाग पिछले कुछ महीनों से खाली पड़े हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी