1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्यार के नग़में लिख रहे हैं बर्लुस्कोनी

२ जनवरी २०१०

अक्सर प्रेमिकाओं और रंगीन तबीयत की वजह से सुर्खियों में रहने वाले इटली के प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी अब प्यार भरे रोमांटिक गाने लिख रहे हैं. हाल ही में एक हमले में दो दांत गंवाने वाले बर्लुस्कोनी को इससे सुकून मिल रहा है.

https://p.dw.com/p/LIYV
टूटी नाक और प्यार भरा दिलतस्वीर: AP

विवादों से घिरे रहने वाले 73 साल के इतालवी प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी इन दिनों कलम थामे हुए हैं. नाक और दांतों की चोट से उबर रहे बर्लुस्कोनी इटली के शहर मिलान में अपने घर हैं और प्यार भरे नगमे लिख रहे हैं.

इटली के मीडिया के मुताबिक बर्लुस्कोनी मारिआनो एपिसेला के साथ मिलकर गाने लिख रहे हैं. दोनों अपने म्यूज़िक एल्बम के लिए 12 गाने तैयार कर रहे हैं. ऐसी ख़बरें हैं कि आठ गाने तो लिखे भी जा चुके हैं. कुछ गानों के बोल इस तरह हैं: There is love, But if I lose you और Stay with me. यह एल्बम अगले कुछ दिनों में बाज़ार में आ जाएगा.

Silvio Berlusconi Flash-Galerie
तस्वीर: AP

अक्सर प्रेम संबंधों को लेकर चर्चा में रहने वाले बर्लुस्कोनी बीते महीने उस वक्त सुर्खियों में आए, जब एक व्यक्ति ने किसी नुकीले हथियार से उन पर हमला किया. हमले में इतालवी प्रधानमंत्री की नाक टूट गई और दो दांत में गिर गए. इसके बाद बर्लुस्कोनी चार रात अस्पताल में रहे.

बीते साल किशोर मॉडलों से दोस्ती, नग्न तस्वीरों और कॉर्लगर्ल्स के साथ पार्टी करने की वजह से भी बर्लुस्कोनी चर्चा में रहे. लेकिन अब माना जा रहा है कि रसिक मिज़ाज के बर्लुस्कोनी अपनी छवि कुछ बेहतर करना चाहते हैं. गानों के ज़रिए अपने प्यार के एहसास को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. इतालवी मीडिया के मुताबिक बर्लुस्कोनी के गानों को लेकर आम लोगों में भी अभी से हलचल बढ़ गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस जोशी