1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

प्यार की रफ्तार ने फाइन करवाया

२४ अगस्त २०१७

ये शायद जर्मनी का सबसे तेज चुंबन है. कम से कम वह चुंबन जिसकी तस्वीर सबूत के तौर पर ली गयी है. जर्मन शहर डॉर्टमुंड में पुलिस ने गाड़ी चलाने के दौरान ये तस्वीर ली और अब ये चुंबन जोड़े को महंगा पड़ेगा.

https://p.dw.com/p/2ikGw
Dortmund Blitzerfoto für die Ewigkeit - für Polizei und Liebespaar
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Polizei Dortmund

ट्रैफिक कैमरे से ली गयी पुलिस की एक तस्वीर जो न सिर्फ प्रेम के इतिहास में शामिल हो रही है, पुलिस के इतिहास में भी. जर्मन नेशनल हाइवे 45 पर तेज गाड़ी में चुंबन करता एक जोड़ा पुलिस की पकड़ आया है. गाड़ी की स्पीड 139 किलोमीटर प्रति घंटे थी जबकि वहां सिर्फ 100 किलोंमीटर स्पीड की अनुमति थी. लेकिन सवाल सिर्फ स्पीड का ही नहीं है, पुलिस कैमरे में आयी तस्वीर ये भी दिखाती है कि चुंबन के दौरान ड्राइवर सड़क पर कुछ भी देखने की हालत में नहीं था.

पुलिस अधिकारियों ने जोड़े के एक दूसरे के लिए स्नेह दिखाने के प्रति समझदारी दिखाई है और फेसबुक पेज पर लिखा है, "ऐसा नहीं है कि स्नेह का आदान प्रदान अपने आप में निंदनीय हो, लेकिन हमारे नजरिये से 139 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाना अच्छा आयडिया नहीं था."

ड्राइवर को अब इस गलती के लिए जुर्माना देना होगा और नियम का उल्लंघन करने वालों के लिए बने फ्लेंसबुर्ग रजिस्टर में उसे एक प्वाइंट भी मिल जायेगा. 8 प्वाइंट होने पर ड्राइवर से उसका लाइसेंस ले लिया जाता है. और ड्राइवर के साथ गाड़ी में बैठी उसकी साथी का क्या होगा? पुलिस के अनुसार, "उसे इसके लिए कोई सजा नहीं मिलेगी. शायद वह जुर्माने को भरने में अपने साथी का हाथ बंटायेगी? आखिरकार चुंबन में हमेशा ही दो लोगों की हिस्सेदारी होती है."

एमजे/ओएसजे (डीपीए)

Dortmund Blitzerfoto für die Ewigkeit - für Polizei und Liebespaar
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Polizei Dortmund