1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पोडोल्स्की चले लंदन की ओर

८ मार्च २०१२

जर्मनी के शानदार स्ट्राइकर लुकास पोडोल्स्की अब लंदन की मशहूर आर्सेनल टीम से खेलने वाले हैं. उनका करार लगभग पक्का हो गया है. हालांकि इसके लिए उन्हें जर्मनी के कोलोन क्लब को बीच में छोड़ कर जाना होगा.

https://p.dw.com/p/14HIX
तस्वीर: dapd

जर्मन लीग फुटबॉल बुंडेसलीगा में कुल 18 टीमें होती हैं और इस बार कोलोन की टीम 14वें नंबर पर चल रही है. लेकिन पोडोल्स्की का जलवा हमेशा चलता रहता है. मूल रूप से पोलैंड के पोडोल्स्की को मौजूदा फुटबॉल के सबसे अच्छे स्ट्राइकरों में गिना जाता है. हालांकि कोलोन के क्लब ने इस बात की पुष्टि तो नहीं की है कि वह आर्सेनल जा रहे हैं लेकिन इससे इनकार भी नहीं किया है. जर्मनी के बिल्ड अखबार ने यह दावा किया है, जो आम तौर पर गहरे संपर्कों के लिए जाना जाता है.

अखबार का दावा है कि करार चार साल का हुआ है, जिसमें पोडोल्स्की को हर साल 70 लाख यूरो (लगभग 50 करोड़ रुपये) मिलेंगे. पोडोल्स्की ने अपना करियर कोलोन शहर से ही शुरू किया था. हालांकि बाद में वह जर्मनी के सबसे सफल क्लब बायर्न म्यूनिख में चले गए. पर 2009 में वह लौट कर कोलोन आ गए. इसके बाद से क्लब का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

Fußball 1. Bundesliga Saison 2011 2012 19. Spieltag 1. FC Köln gegen FC Schalke 04 RheinEnergie Stadion Köln
तस्वीर: dapd

इंग्लैंड की आर्सेनल टीम में जर्मनी के ही पूर्व खिलाड़ी पेयर मैर्टेसैकर भी खेलते हैं, जिन्होंने हाल में इशारा दिया था कि पोडोल्स्की वहां जाना चाहते हैं. मैर्टेसैकर का कहना है, "वह कुछ हफ्तों से वहां जाना चाहते थे और पिछले दिनों मुझे एक दो एसएमएस भी भेजा था. मैंने भी जवाब दिया कि यह अच्छा क्लब है और सब लोग पोल्डी (पोडोल्स्की) के बारे में अच्छा सोचते हैं."

हालांकि बीच में ट्रांसफर के लिए आर्सेनल को कोलोन को पैसा देना होगा क्योंकि पोडोल्स्की का कांट्रैक्ट 2013 तक कोलोन के साथ है. समझा जाता है कि यह करार 1.8 करोड़ यूरो में हो रहा है. कोलोन ने इस साल 20 मैच खेले हैं, जिनमें 16 गोल पोडोल्स्की ने किए हैं. वैसे कोलोन की टीम ने इस साल के मुकाबले में अब तक कुल 31 गोल किए हैं यानी कि आधे से ज्यादा गोल पोडोल्स्की की बूट से निकले हैं.

जहां तक अंतरराष्ट्रीय करियर का सवाल है, पोडोल्स्की ने 95 मैच खेले हैं. वह दो बार वर्ल्ड कप में शामिल हो चुके हैं, जबकि पिछली बार के यूरो कप में जो टीम फाइनल में पहुंची, उसमें पोडोल्स्की भी थे. हालांकि तब जर्मनी को स्पेन के हाथों हारना पड़ा.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी