1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पैनेटा ने कहा, ड्रोन हमला जारी रहेगा

६ जून २०१२

अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान की शिकायत के बावजूद वहां अल कायदा पर ड्रोन हमला जारी रखेगा. सोमवार को सीआईए के एक ड्रोन हमले में अल कायदा नेता अबू अल लिबी मारा गया.

https://p.dw.com/p/159KY
तस्वीर: dapd

भारत का दौरा कर रहे पैनेटा ने नई दिल्ली में कहा, "हमने साफ कर दिया है कि हम अपनी रक्षा करना जारी रखेंगे. यह हमारी संप्रभुता का भी मुद्दा है. हम पर हमले की योजना बनाने वालों का नेतृत्व पाकिस्तान में रह रहा है." पाकिस्तान ड्रोन हमलों का अपनी संप्रभुता की रक्षा के नाम पर विरोध कर रहा है.

ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के तेरह महीने बाद अल कायदा के करिश्माई प्रचारक अबू याह्या अल लिबी की मौत से संगठन के लिए गहरा धक्का है. उसे अल कायदा में बिन लादेन के उत्तराधिकारी आयमान अल जवाहिरी के बाद दूसरे नंबर का नेता समझा जाता है. आतंकवाद विशेषज्ञों का मानना है कि उसका प्रभाव उसके ओहदे से ज्यादा था. आम जिहादियों के बीच लोकप्रिय लिबी की प्रेरणा देने और संगठन की एकता में भी बड़ी भूमिका थी.

Abu Yahia al-Libi
अल लिबीतस्वीर: dapd

अल कायदा नेता अल जवाहिरी को सांगठनिक क्षमता वाला और चतुर माना जाता है, लेकिन उसमें बिन लादेन जैसे करिश्मे का अभाव है. अमेरिकी विशेषज्ञों का मानना है कि इससे उसका केंद्रीय नेतृत्व छिन्न भिन्न हो सकता है. नॉर्थ डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी के जैरेट ब्राखमैन कहते हैं, "अबू याह्या अल लिबी की मौत अल कायदा के सीनियर नेतृत्व के लिए गहरा धक्का है. किसी और में विद्वत्ता, व्यक्तिगत करिश्मा और नेतृत्व देने की क्षमता का मेल नहीं है."

2005 में बागराम एयर बेस में अमेरिकी हिरासत से भागने के बाद लीबियाई मूल का लिबी जिहादियों में तुरंत लोकप्रिय हो गया था. बिन लादेन ने उसे अल कायदा का संदेश फैलाने की जिम्मेदारी दी और लिबी ने कोशिश की कि जिहादियों की नई पीढ़ी अपने नेता की इच्छाओं से दूर नहीं भटके. पहले के हमलों में बाल बाल बचे लिबी की मौत पाकिस्तान के कबायली इलाके उत्तरी वजीरिस्तान के एक ठिकाने पर ड्रोन हमले में हुई. व्हाइट हाउस ने कहा है कि अल कायदा के लिए उसकी हैसियत का उत्तराधिकारी ढूंढना मुश्किल होगा.

Anti-Terror Arbeit der USA - Drohne
ड्रोन प्रिडेटरतस्वीर: picture alliance/dpa

पिछले हफ्तों में अमेरिका ने पाकिस्तान में ड्रोन हमलों की संख्या बढ़ा दी है. इस पर पाकिस्तान सरकार नाराज है और इसके बाद पाकिस्तान और अमेरिका के बीच तनाव और बढ़ गया है. पाकिस्तान ने अमेरिका के कार्यकारी राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किया और ड्रोन हमलों पर गंभीर चिंता जताई है. अमेरिका के लिए लिबी अल कायदा के सबसे खतरनाक शख्सियतों में एक था. हाल में जारी बिन लादेन के पत्रों से पता चलता है कि वह उन कुछेक लोगों में था जिस पर बि लादेन भरोसा करता था.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका विरोधी आतंकवादियों पर ड्रोन हमलों को प्राथमिकता बना रखा है. मई में नाटो सम्मेलन के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुख्तसर मुलाकात के बाद से पाकिस्तानी इलाकों पर आठ ड्रोन हमले हुए हैं. इनमें से तीन पिछले शनिवार, रविवार और सोमवार को हुए.

एमजे/ओएसजे (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें