1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेस-भूपति की डेविस कप में 24वीं जीत

१८ सितम्बर २०१०

लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने डेविस कप में पुरुषों के डबल्स मुकाबले को जीत लिया है. इस जीत के साथ टाई में भारत अब 1-2 से पीछे है. भारतीय जोड़ी के लिए डेविस कप में यह 24वीं लगातार जीत है.

https://p.dw.com/p/PFdK
तस्वीर: AP

भारतीय जोड़ी ने ब्राजील के ब्रूनो सोरेस और मार्सेलो मेलो की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया. दो घंटे 19 मिनट चले इस मैच में पेस-भूपति ने 6-4, 7-6(7/5), 6-1 से हराकर जीत दर्ज की. भारतीय जोड़ी ने चेन्नै में दो हजार से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में ब्राजील की जोड़ी को पछाड़ा तो पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा.

इससे पहले शुक्रवार को भारत अपने दोनों सिंगल्स मैच हार गया जिसकी बदौलत ब्राजील को 2-0 की बढ़त मिल गई. लेकिन पेस-भूपति ने भारत के लिए एक अंक अर्जित किया. ब्राजील 2006 के बाद से लगातार चार बार डेविस कप में प्ले ऑफ टाई हार चुका है. लेकिन इस बार उसे आगे बढ़ने की उम्मीद है. अगर रविवार को होने वाले दो रिवर्स सिंगल मुकाबलों में से एक में भी उसे जीत मिलती है तो वह 2003 के बाद पहली बार वर्ल्ड ग्रुप में जगह बनाने में कामयाब होगा.

रविवार को बेलुची और देववर्मन का मुकाबला होगा जबकि बोपाना मेलो से भिड़ेंगे. दोनों भारतीय खिलाड़ी पहली हार का बदला चुकाना चाहेंगे. उन्हें 37 साल के लिएंडर पेस और 36 साल के महेश भूपति की जोड़ी की जीत से भी प्रेरणा मिलेगी. पेस डेविस कप में 20 साल पूरे कर चुके हैं. इन दोनों की जोड़ी की यह 24वीं लगातार जीत है जो आज तक दुनिया की कोई जोड़ी नहीं कर सकी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें