1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन

७ अगस्त २०१९

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. सुषमा स्वराज को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया.

https://p.dw.com/p/3NTZO
Sushma Swaraj
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/S. Das

 जैसे यह खबर आई केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, प्रकाश जावडेकर और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एम्स पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके कार्यकाल की तारीफ की है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है, "एक बेहतरीन प्रशासक, सुषमा जी ने जितने भी मंत्रालय संभाले सभी में बेहतरीन काम किया और पैमाने तय किए. कई राष्ट्रों के साथ भारत के बेहतर संबंध स्थापित करने की दिशा में उन्होंने शानदार काम किया. एक मंत्री के तौर पर हमने उनकी भावुक छवि और मददगार छवि भी देखी. उन्होंने विश्व के किसी भी कोने में मुश्किल में फंसे भारतीय लोगों की मदद की."

एक और ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा, "भारतीय राजनीति का शानदार अध्याय समाप्त हो गया। भारत एक बेहतरीन नेता के जाने पर दुखी होगा जिन्होंने अपना जीवन समाज की सेवा और गरीबों की जिंदगी को बेहतर बनाने की दिशा में बिताया. सुषमा जी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का कारण हैं."

उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में कश्मीर पर सरकार के कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वह इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थीं.  सुषमा स्वराज ने लिखा था, "धन्यवाद प्रधानमंत्री, आपको बहुत बहुत शुक्रिया। मैं इस दिन का पूरे जीवनभर इंतजार कर रही थी."

सुषमा स्वराज ने पिछला लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था.

Indien | Narendra Modi besucht Sushma Swarajs Bestattung
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वह एक बेहतरीन नेता, महान वक्ता थीं जिनकी दोस्ती पार्टी लाइन से आगे की थी. सुषमा का मंगलवार रात को एम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 67 साल की थीं. 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "सुषमा स्वराज जी की मौत की खबर सुनकर मैं काफी हैरान हूं. वह एक बेहतरीन नेता, शानदार वक्ता और असाधारण सांसद थीं. उनकी दोस्ती पार्टी लाइन से परे थी. इस दुख की घड़ी में मेरी सहानुभूति उनके परिवार के साथ है."

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोहरा ने भी सुषमा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशी थरूर ने भी पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया है. 

थरूर ने लिखा, "इस खबर से दुखी और हैरान हूं. मैंने सुषमा जी को अंतिम बार प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में दो महीने पहले देखा था. वह हिंदी की बेहतरीन वक्ता थीं. वह काफी लोकप्रिय नेता थीं. मैं उनके साथ विदेश मामलों की समिति में था और मुझे इस पर गर्व है."

सुषमा के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है. पूर्व विदेश सचिव निरूपमा मेनन राव ने ट्वीट किया, "इस देश ने अपनी बेहतरीन महिला नेताओं में से एक को खो दिया. वह बेहतरीन बौद्धिक क्षमता, अद्वितीय वाकपटुता की धनी महिला थीं. भगवान आपकी आत्मा को शांती दे."

पूर्व क्रिकेटर और सुषमा की पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, "सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर मैं काफी दुखी हूं. वह एक वरिष्ठ नेता और भाजपा का स्तम्भ थीं. उन्हें हर कोई प्यार करता था. वह हालिया दौर की सबसे मददगार नेता के तौर पर याद की जाएंगी. उनके परिवार को मेरी सहानुभूति."

ट्विटर पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर थे.

सुषमा स्वराज के निधन के बाद उनके घर पर उनके अंतिम दर्शन के लिए आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और तमाम दूसरे दलों के नेता उनके घर पहुंच रहे हैं. आज दोपहर बाद दक्षिणी दिल्ली के विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आईएनएस

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore