1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पूरी टीम 2 रन पर ढेर

२४ नवम्बर २०१७

नागालैंड और केरल के बीच खेले गये वनडे में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बना. नागालैंड की पूरी टीम ने 2 रन पर ऑल आउट होकर 207 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. नौ बल्लेबाज तो शून्य में समा गये.

https://p.dw.com/p/2oBNA
Religiöses Ritual in Indien
तस्वीर: dapd

यह दिलचस्प रिकॉर्ड भारतीय राज्यों की महिला टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में बना. बीसीसीआई के सुपर सीरीज टूर्नामेंट के दौरान नागालैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद तो मैदान पर पतझड़ जैसा नजारा दिखा. नागालैंड की सलामी बल्लेबाज ने एक रन लिया और फिर पूरी टीम बिखरती चली गई.

बाकी के नौ बल्लेबाज खाता भी न खोल सके. एक रन वाइड से आया और इस तरह 50 ओवर के मैच में नागालैंड की टीम 2 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. हैरानी की बात यह भी है कि नागालैंड की टीम ने 17 ओवर तक संघर्ष किया. और इन 17 ओवरों में से 16 मेडन ओवर थे. टीम को पहला रन मैच की पहली बॉल में मिला, वाइड से. दूसरा और आखिरी रन छठे ओवर में बना.

जवाब में केरल की सलामी बल्लेबाज अंशु राजू ने पहली ही गेंद में चौका जड़कर मैच खत्म कर दिया. सबसे कम स्कोर के साथ ही यह सबसे जल्दी जीता गया मैच भी है. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक घरेलू मैचों में इससे पहले सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड 1810 में बना था. तब इंग्लैंड के खिलाफ बीएस टीम छह रन पर ढेर हो गयी थी.

अंतरराष्ट्रीय मैचों में वनडे में सबसे लो स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाव्बे के नाम है. 2004 में अपनी ही राजधानी हरारे में श्रीलंका के खिलाफ मेजबान टीम 35 पर गड्डी हो गयी थी.

(टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन किस किस ने बनाए? ​​​​​​)

ओएसजे/आईबी (एएफपी)