1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुरुष निकला एक और मशहूर लेस्बियन

१५ जून २०११

अमेरिका की एक चर्चित लेस्बियन न्यूज वेबसाइट का संपादक पुरुष है. एक दिन पहले ही पता चला था कि मशहूर ब्लॉग 'गे गर्ल इन दमिश्क' का लेखक भी पुरुष है. इन खुलासों ने समलैंगिक समाज में खलबली मचा दी है.

https://p.dw.com/p/11aKU
तस्वीर: DW

लेज गेट रीयल नाम की अमेरिकी वेबसाइट 2008 में शुरू हुई थी. अब पता चला है कि इसके संपादक 58 साल के बिल ग्रैबर हैं. ग्रैबर ओहायो में रहते हैं और निर्माण कार्य में लगे हैं. द वॉशिंगटन पोस्ट ने खुलासा किया है कि पॉला ब्रूक्स नाम की महिला असल में ग्रैबर ही हैं.

अखबार ने कहा कि गे गर्ल इन दमिश्क के ब्लॉगर का पता लगाने के दौरान उसने कई बार पॉला ब्रूक्स से संपर्क करने की कोशिश की. गे गर्ल इन दमिश्क को अमीना अब्दल्लाह अराफ के नाम से लिखा जा रहा था.

सोमवार को पता चला कि असल में अमीना का नाम इस्तेमाल करके अमेरिका के 40 वर्षीय टॉम मैकमास्टर यह ब्लॉग चला रहे हैं. इस ब्लॉग में सीरिया के सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर कड़ी टिप्पणियां लिखी जाती रहीं जिन्होंने इसे काफी चर्चित कर दिया.

पोस्ट ने कहा कि उसके पत्रकारों को शक था कि लेज गेट रीयल का संपादक ही गे गर्ल इन दमिश्क के पीछे हो सकता है. इसलिए उन्होंने पॉला ब्रूक्स से संपर्क की कोशिश शुरू की. लेकिन ब्रूक्स ने पत्रकारों से कहा कि वह सिर्फ टेलीफोन पर अपने पिता की मदद से बात कर सकती हैं क्योंकि वह सुन नहीं सकतीं.

पत्रकारों ने ब्रूक्स के पिता से बात करनी शुरू की लेकिन कई बार फोन पर बात होने के बाद उस व्यक्ति ने मान लिया कि वही असल में पॉला ब्रूक्स का नाम इस्तेमाल कर रहा है.

ग्रैबर ने अखबार को बताया कि उन्होंने सद्भावना से ही समलैंगिक मुद्दों पर लिखना शुरू किया था. उन्होंने कहा, "मैंने अपना नाम इस्तेमाल नहीं किया क्योंकि मुझे लगा कि मैं समलैंगिक नहीं हूं इसलिए लोग मुझे गंभीरता से नहीं लेंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम