1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुजदेमोन की गिरफ्तारी का कैटेलोनिया में विरोध

२६ मार्च २०१८

कैटेलोनिया के पूर्व राष्ट्रपति और अलगाववादी नेता कार्ल्स पुजदेमोन को जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया गया. कातलान नेता की गिरफ्तारी के विरोध में हजारों लोग बार्सिलोना की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/2uxmu
Spanien Barcelona Demonstration nach Inhaftierung von Puigdemont
तस्वीर: Reuters/A. Gea

कातलान नेता पुजदेमोन को फिनलैंड से बेल्जियम जाते वक्त रविवार को जर्मनी में गिरफ्तार किया गया था. इस गिरफ्तारी के खिलाफ बार्सिलोना की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन हो रहा है. रविवार रात प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में फायरिंग तक करनी पड़ी. प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च के दौरान पुलिस पर अंडे, बोतल और कैन फेंककर विरोध जताया. पुलिस कार्रवाई में करीब 92 लोग जख्मी हुए हैं. वहीं 23 पुलिस वालों भी चोटे आईं हैं. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही कैटेलोनिया की नेशनल एसेंबली (एएनसी) का कहना है, "जर्मनी, कैटेलोनिया के राष्ट्रपति पुजदेमोन को किसी ऐसे अपराध के लिए स्पेन को प्रत्यर्पित नहीं कर सकता जिसका मकसद राजनीतिक है."

Spanien Protest und Ausschreitungen in Barcelona
तस्वीर: Imago/Zuma Press

पुजदेमोन पर स्पेन के खिलाफ राजद्रोह और विद्रोह करने का आरोप है. अगर पुजदेमोन पर आरोप साबित होते हैं तो उन्हें 25 साल तक की कैद हो सकती है.

इस मामले के दो दिन पहले ही शुक्रवार को स्पेन की सुप्रीम कोर्ट ने पुजदेमोन समेत 13 कातलान नेताओं के खिलाफ इंटरनेशनल अरेस्ट वारंट जारी किया था. साथ ही कहा था कि कैटेलोनिया के इन नेताओं के खिलाफ बगावत, गबन या राज्य की अवहेलना की कोशिश का मामला चलना चाहिए. इनके अलावा अन्य 12 नेताओं पर अनुशासनहीनता का मामला चलाने की बात कोर्ट ने कही थी. 

Spanien Barcelona Demonstration nach Inhaftierung von Puigdemont
तस्वीर: Getty Images/AFP/L. Gene

जर्मनी का पक्ष

जर्मनी के कई राजनीतिक दल पुजदेमोन की रिहाई की मांग कर रहे हैं. वाम दल के नेता आंद्रेंय हुंकों के मुताबिक, "जर्मनी में विद्रोह जैसा कोई अपराध ही नहीं है." उन्होंने इस गिरफ्तारी को शर्मनाक बताया. कारोबारियों की पार्टी माने जानी वाली फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी (एफडीपी) के नेता भी ऐसी ही राय रखते हैं. कैटेलोनिया में जर्मन कॉन्सलिट के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन में चांसलर अंगेला मैर्केल के पोस्टरों के साथ लोगों ने खूब छेड़खानी की.

क्या है मामला

कैटेलोनिया स्पेन का एक स्वायत्त राज्य रहा है जहां लंबे समय से स्वतंत्रता की मांग हो रही थी. पुजदेमोन के नेतृत्व में पिछले साल यहां हुए जनमत संग्रह में करीब 90 फीसदी लोगों ने स्वतंत्रता के पक्ष में मतदान दिया था. लेकिन स्पेन सरकार इस जनमत संग्रह को गैरकानूनी मानती रही और कैटेलोनिया की सरकार को भंग कर दिया. लेकिन दोबारा हुए चुनावों मे भी स्वतंत्रता का समर्थन करने वाले राजनीतिक दलों को जीत मिली. राजद्रोह और विद्रोह के आरोपों से बचने के लिए पुजदेमोन बेल्जियम भाग गए थे. अब करीब पांच महीने बाद उन्हें जर्मनी में गिरफ्तार किया गया है जहां स्थानीय अदालत उन्हें स्पेन को प्रत्यर्पित किए जाने पर फैसला लेगी.

एए/ओएसजे (डीपीए, एएफपी)