1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पारी की हार टालने में कामयाब रहा पाक

८ अगस्त २०१०

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान पारी की हार टालने में कामयाब हो गया है. तीसरे दिन लंच के बाद पाकिस्तान की पारी कुछ संभली और वह इंग्लैंड से आगे निकल गया.

https://p.dw.com/p/Oeyo
तस्वीर: AP

लंच के वक्त पाकिस्तान की हालत काफी खराब थी. 94 रन पर उसके 5 विकेट गिर गए थे. उसे इंग्लैंड से आगे निकलने के लिए 85 रन और बनाने थे. लेकिन लंच के बाद जुल्कारनैन हैदर ने टिक कर बैटिंग करते हुए टीम को पारी की हार से बचा लिया. जुल्कार ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

लंच के बाद के खेल में इंग्लैंड दो विकेट लेने में ही कामयाब हो पाया. उमर अमीन 14 और मोहम्मद आमिर 16 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि दोनों ने पारी की हार को टालने में जुल्कार का काफी साथ निभाया. लिहाजा तीन विकेट रहते पाकिस्तान ने लीड हासिल कर ली.

इससे पहले रविवार सुबह का खेल इंग्लैंड के गेंदबाजों के नाम रहा. लंच तक उन्होंने 75 रन देकर 4 पाकिस्तानी बैट्समैन को पैविलियन भेजा. सबसे पहले वापस गए इमरान फरहात. कप्तान सलमान बट तो पहले ही दिन बिना कोई रन बनाए लौट गए थे. पाकिस्तान ने दूसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 19 रन से आगे खेलना शुरू किया. इमरान फरहत ने अजहर अली के साथ मिलकर 51 रन जोड़े. तब तक लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज जम गए हैं और स्कोर को आगे बढ़ा सकते हैं. लेकिन जब टीम का स्कोर 53 रन था, तब फरहत को स्वान ने बोल्ड कर दिया. फरहत ने 29 रन बनाए.

इसके बाद एक ही रन जोड़कर अजहर अली भी चलते बने. अली ने 19 रन बनाए. शोएब मलिक भी 3 रन के निजी स्कोर पर फिन का शिकार हो गए. हालांकि उमर अकमल ने कुछ देर टिकने की कोशिश की. लेकिन 20 के निजी स्कोर पर स्वान की एक गेंद पर वह विकेट के सामने टांग अड़ा बैठे. अंपायर ने फौरन एलबीडबल्यू आउट दिया.

इस पांचवें विकेट के गिरने के साथ ही पाकिस्तान के सामने पारी की हार नजर आने लगी. लंच के वक्त पाकिस्तान का स्कोर था 94 रन पर पांच विकेट.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी, लेकिन उसकी पूरी टीम 72 रन पर ढह गई. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 251 रन बनाए. सईद अजमल ने उसके पांच खिलाड़ियों को आउट कर उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोका. लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज पाकिस्तान से भी इक्कीस निकले.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें