1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पामेला एंडरसन के नए पालतू

३ अगस्त २०१०

उनके अपनों ने भले ही उन्हें ठुकरा दिया हो लेकिन पामेला ने उन्हें अपना लिया है. बात ही ऐसी है. अमेरिका में तेल के रिसाव ने बहुत से जानवरों को बेघर कर दिया है. उनमें से ज्यादातर तो आशियाना तलाश रहे हैं, कुछ खुशकिस्मत हैं.

https://p.dw.com/p/Ob42
पामेला की पहलतस्वीर: picture-alliance / dpa

न्यू ऑर्लिन्स पार्क में 50 लावारिस कुत्तों में से ज्यादातर को वर्जीनिया ले जाया गया, जहां उन्हें किसी संगठन में रखा जाएगा. लेकिन दो कुत्तों की किस्मत अच्छी रही, जो कैलीफोर्निया की तरफ निकल गए. उनकी नई मालकिन का नाम है, पामेला एंडरसन. हॉलीवुड अभिनेत्री.

USA Ölpest Golf von Mexiko Küste
कई जानवर मुश्किल मेंतस्वीर: AP

पामेला ने अपने दोनों नए कुत्तों को सहलाते हुए कहा, "मेरा बेटा कह रहा था कि क्या हम सभी 50 को अपने साथ ला सकते हैं." पामेला एंडरसन ने इन दोनों का नाम अपने साथी अदाकाराओं जीना लोलोब्रिगीडा और ब्रिगेट बारडोट के सम्मान में रखा है. बीपी ऑयल के तेल रिसाव के बाद कई लोगों ने अपने पालतू जानवरों को छोड़ दिया है. इसके बाद इन्हें अपनाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. न्यू ऑर्लियन्स के कुछ लोग इन पालतू जानवरों को नए मालिकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

पामेला एंडरसन जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा की मानद निदेशक हैं. इस कंपनी का कहना है कि यह वर्जीनिया की एजेंसी के साथ मिल कर काम कर रही है ताकि उन जानवरों को नया घर मिल सके, जिनके मालिकों ने तेल रिसाव के बाद उन्हें त्याग दिया है.

लुइजियाना में जानवरों को शरण देने वाली संस्थाओं का कहना है कि 20 अप्रैल के बाद से उनके पास अचानक बहुत ज्यादा जानवर आने लगे हैं. अधिकारियों के अनुसार जून में 117 जानवरों को लोगों ने छोड़ दिया, जो पिछले साल के मुकाबले 100 ज्यादा हैं.

रिपोर्टः एपी/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य