1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

पाकिस्तानी ट्रेन में आग लगी, 65 की मौत

३१ अक्टूबर २०१९

पाकिस्तान में हुए एक ट्रेन हादसे में कम से कम 65 लोग मारे गए हैं. हादसा पंजाब में ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लगने से हुआ. पुलिस के मुताबिक आग रसोई गैस सिलिंडर फटने से लगी.

https://p.dw.com/p/3SFak
Pakistan Zugunglück - Feuer in einem Passagierzug
तस्वीर: Reuters TV/A. Bhawalpuri

हादसे में लगभग 40 लोग घायल भी हुए हैं. हादसा पंजाब प्रांत में रहीम यार खान शहर के पास हुआ. ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी. बीते 15 साल में यह पाकिस्तान में होने वाले सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है.

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने जियो टीवी से बातचीत में कहा, "ट्रेन में लोग नाश्ता बना रहे थे कि दो गैस सिलिंडर फट गए. ट्रेन में मौजूद अन्य लोगों के पास भी मिट्टी का तेल था, इसीलिए आग भड़क गई." पाकिस्तान में अकसर लोग लंबी यात्रा पर जाते हुए खाना बनाने का सामान साथ लेकर चलते हैं. रेल मंत्री ने कहा कि मरने में वालों में बहुत से लोग ऐसे हैं जो जान बचान के लिए चलती ट्रेन से कूदे.

Pakistan Zugunglück
तस्वीर: picture-alliance/AA/M. Bilal

लेकिन हादसे में बचे कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या आग वाकई कुकिंग गैस से लगी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने ट्रेन के इलेक्ट्रिक सिस्टम में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने का संदेह जताया. टीवी पर चल रही वीडियो रिपोर्टों में ट्रेन की खिड़कियों से आग की लपटें और धुंआं निकलता देखा जा सकता है. एक चश्मदीद ने जियो टीवी को बताया, "लोग ट्रेन से कूद रहे थे, कुछ लोगों के तो शरीर में आग लगी थी."

जिला उपायुक्त जमील अहमद ने बताया है कि मरने वालों की संख्या बढ़ कर 65 हो गई है. कई लोग इतना जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है. उन्होंने कहा, "हम लोगों के डीएनए टेस्ट करने होंगे." उन्होंने बताया कि 40 लोग घायल हुए हैं जिनमें बहुत से लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

Pakistan Zugunglück - Feuer in einem Passagierzug
तस्वीर: Reuters/Jawedasrar Siddiqui

अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में सवार बहुत से लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. प्रधानमंत्री इमरान खान ने रेल दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मैंने इस बारे में तुरंत जांच के आदेश दिए हैं."

पाकिस्तान का रेलवे सिस्टम ब्रिटिश राज का है, जिसे उचित मरम्मत की जरूरत है. निवेश की कमी और लचर रखरखाव पाकिस्तान में अकसर रेल हादसों की वजह बनते हैं. 2005 में दो ट्रेनों के टकरा जाने से हुए रेल हादसे में 130 लोग मारे गए थे.

एके/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

ये भी पढ़िए: भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी