1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में लॉकडाउन, देश भर में सेना तैनात

२३ मार्च २०२०

पाकिस्तान में लॉकडाउन को लागू करने के लिए सेना को तैनात कर दिया गया है ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके. पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले 800 को पार कर गए हैं.

https://p.dw.com/p/3ZuwJ
Pakistan | Vorbereitung auf Corona
तस्वीर: DW/A. Sattar

सोमवार को गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि स्थानीय नागरिक प्रशासन की मदद के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. पाकिस्तान भर में सभी प्रांतीय सरकारों ने लॉकडाउन का फैसला किया है. हालांकि जरूरी सेवाओं को इससे अलग रखा गया है. इसके अलावा किराना का सामान और दवाएं खरीदने के लिए लोगों को बाहर जाने की अनुमति है.

प्रशासन ने लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है. 10 करोड़ की आबादी वाले पंजाब प्रांत में सभी सार्वजनिक परिवहन, रेस्तरां, मॉल और पार्क बंद कर दिए गए हैं. पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित सिंध प्रांत में पहले ही लॉकडाउन कर दिया गया था.

Pakistan Coronavirus Covid
तस्वीर: Reuters/F. Aziz

संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ी

सोमवार को पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 804 हो गई. अब तक वहां कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में एक युवा डॉक्टर भी शामिल है जो ईरान से लौटने वाले श्रद्धालुओं की जांच के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ. गिलगित बाल्तिस्तान में प्रांतीय सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि 26 साल के डॉ उस्मान रियाज को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जाएगा.

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं क्योंकि सरकार की तरफ से चलाए जा रहे क्वारंटीन कैपों में हालात बहुत अच्छे नहीं हैं. वहां कमरों में कई कई लोगों को एक साथ रखा जा रहा है.

Pakistan | Vorbereitung auf Corona
तस्वीर: DW/A. Sattar

पाकिस्तान आबादी के लिहाज से दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा देश है. लेकिन लगभग 22 करोड़ की जनसंख्या वाले इस देश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बहुत अच्छी नहीं है. पूरे देश में सिर्फ 2,300 वेंटिलेटर हैं और मेडिकल स्टाफ के लिए रक्षात्मक तंत्र भी मजबूत नहीं है.

एके/एमजे (डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी