1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में ट्विटर पर पाबंदी

२० मई २०१२

विवादित कार्टून प्रतियोगिता को लेकर पाकिस्तान सरकार ने मशहूर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर पाबंदी लगा दी है. प्रतियोगिता इस्लाम धर्म से जुड़े एक कार्टून को लेकर है.

https://p.dw.com/p/14z1Y

ट्विटर पर लोगों के ट्वीट आ रहे थे कि वे पैगंबर मोहम्मद के कार्टून की प्रतियोगिता में हिस्सा लें. यह प्रतियोगिता फेसबुक पर होनी है. पाकिस्तान सरकार के बार बार कहने के बाद भी इस पोस्ट को नहीं हटाया गया. इसके बाद ही ट्विटर पर पाबंदी लगाने का फैसला किया गया. पाकिस्तान टेलीकॉम्युनिकेशन अथारिटी के प्रमुख मोहम्मद यासीन ने बताया, "हम उनसे कल देर रात तक बातचीत करते रहे. लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं मानी. एक बार वे उन चीजों को हटा देंगे तो साइट पर लगी पाबंदी खत्म हो जाएगी." ट्विटर और फेसबुक के अधिकारियों ने इस मामले में अभी कोई बयान नहीं दिया है. समझा जाता है कि पाकिस्तान में करीब 60 लाख लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं.

पाकिस्तान की एक अदालत ने इसी तरह के मामले में 2010 में फेसबुक पर पाबंदी लगा दी थी. दो हफ्ते बाद जब फेसबुक ने पाकिस्तान के लिए आपत्तिजनक पेज को पाकिस्तान के लिए ब्लॉक कर दिया, तभी उस पर लगी पाबंदी हटी. तब अदालत ने कहा था कि इन वेबसाइटों पर लगातार नजर रखी जाएगी कि कहीं ये इस्लाम विरोधी सामग्री तो नहीं डाल रहे हैं.

हालांकि पाबंदी लगने के बाद भी पाकिस्तान के कई लोग ट्विटर का प्रयोग करते रहे. वे अपने लोकेशन को छिपाने में कामयाब रहे. कई लोग पाकिस्तान सरकार के इस कदम का भारी विरोध कर रहे हैं. उदारवादी पाकिस्तानी स्तंभकार नदीम पराचा ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान सरकार का एक और सस्ता स्टंट."

पाकिस्तान मानवाधिकार वॉच के अली दयान हसन का कहना है, "खराब सलाह की वजह से यह पाबंदी लगाई गई है और इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है. किसी को भी अपनी बात कहने का हक है और अगर पाकिस्तान इस कानून को मानता है तो उसे पाबंदी हटा लेनी चाहिए."

2010 में फेसबुक पर हुए विवाद के बाद भी पाकिस्तान का एक बड़ा धड़ा सरकार और अदालत के खिलाफ था. उसका कहना था कि पाकिस्तान के लोग खुद इस बात का फैसला कर सकते हैं कि उन्हें कौन सी वेबसाइट देखनी है और कौन सी नहीं. उस वक्त मुट्ठी भर लोगों ने पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन किए थे.

करीब आठ साल पहले डेनमार्क के एक कार्टूनिस्ट ने जब पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाया, तभी से इस्लामी मुल्कों में कार्टून को लेकर विवाद होते आए हैं. कुछ जगहों पर डेनमार्क के इस कार्टूनिस्ट की हत्या का फतवा जारी कर दिया गया, जबकि इस्लामाबाद में डेनमार्क के दूतावास के बाहर एक आत्मघाती हमले में आठ लोगों की मौत हो गई.

एजेए/एएम (रॉयटर्स, एएफपी, पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी