1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने भारतीय दवाओं से प्रतिबंध हटाया

ओंकार सिंह जनौटी
४ सितम्बर २०१९

पाकिस्तान ने भारत से आने वाली दवाओं और कच्चे माल पर लगाया प्रतिबंध हटा दिया है. जीवनरक्षक दवाओं की किल्लत से बचने के लिए पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है.

https://p.dw.com/p/3OyhG
Tabletten Pillen Medikamente Packung Verpackung
तस्वीर: Fotolia/Africa Studio

पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबार डॉन के मुताबिक देश के वाणिज्य और कपड़ा मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि भारत के साथ कारोबार पर प्रतिबंध लगा रहेगा, लेकिन यह प्रतिबंध ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान (ड्रैप) द्वारा नियमित किए जाने वाले थैराप्युटिक प्रोडक्ट्स पर लागू नहीं होगा.

डॉक्टर जफर मिर्जा स्वास्थ्य संबंधी मामलों के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक हैं. डॉन से बातचीत में मिर्जा ने कहा, "जनहित को देखते हुए और मरीजों तक दवाओं की सप्लाई बहाल रखने के लिए यह छूट दी गई है."

पांच अगस्त 2019 को नई दिल्ली ने भारत के नियंत्रण वाले जम्मू कश्मीर प्रांत का विशेषाधिकार खत्म कर दिया था. भारत सरकार ने संविधान की धारा 370 को हटाने के साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित राज्यों में बांट दिया. पाकिस्तान इस निर्णय का पुरजोर विरोध कर रहा है. इसी विरोध के तहत पाकिस्तान ने 9 अगस्त को पाकिस्तान ने भारत के साथ हर तरह का कारोबार निलंबित कर दिया.

पाकिस्तान के दवा उद्योग ने सरकार से पाकिस्तान में दाखिल हो चुकी भारतीय दवाओं को इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी. यह अनुमति मिलने के बाद पाकिस्तान के एयरपोर्ट और बंदरगाहों में पहुंची भारतीय दवाओं की खेप आगे सप्लाई हो सकी. इसके बाद दवा उद्योग ने सरकार से फिर मांग करते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर दवाओं और कच्चे माल के लिए वे भारत पर निर्भर हैं, लिहाजा इस श्रेणी पर लगा प्रतिबंध हटाया जाए. दवा उद्योग ने चिंता जताई कि अगर प्रतिबंध जारी रहा तो कुछ ही हफ्तों में जीवनरक्षक दवाओं की किल्लत होने लगेगी.

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 2019 में अब तक भारत से 136 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की दवाएं और वैक्सीन खरीदी जा चुकी हैं.

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | 

(पाकिस्तान में बैन इंडियन प्रोडक्ट्स)