1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने किया बाबर-3 मिसाइल का परीक्षण

९ जनवरी २०१७

पाकिस्तान ने अपनी पहली पनडुब्बी से मार करने वाली क्रूस मिलाइल छोड़ी है. पाकिस्तान अपने मिलाइल कार्यक्रम को धुर दुश्मन और पड़ोसी भारत के खिलाफ प्रतिरोधक कदम मानता है.

https://p.dw.com/p/2VWww
pakistanische Rakete Hatf-VII Babur
तस्वीर: Picture-Alliance/dpa

450 किलोमीटर दूरी की मारक क्षमता वाली परमाणु सक्षम मिसाइल बाबर 3 का प्रक्षेपण भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव को और बढ़ा सकता है. यह मिसाइल हिंद महासागर के एक अघोषित ठिकाने से छोड़ी गई हैं.

परमाणु संपन्न पड़ोसियों ने 1947 में अंग्रेजों से मिली आजादी के बाद से चार युद्ध लड़े हैं. 1998 में परमाणु परीक्षण करने के बाद से दोनों ही देश विभिन्न मारक क्षमताओं वाली मिसाइलों का परीक्षण कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ने मिसाइल छोड़े जाने की जानकारी देते हुए कहा है, "पाकिस्तान इस विकास को भरोसेमंद न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता की ओर एक कदम मानता है." भारत ने इस खबर पर तुरंत कोई टिप्प्णी नहीं दी है. भारत ने 2008 में ही पनडुब्बी से छोड़े जाने वाली परमाणु सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया था जबकि 2013 में उसने पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली क्रूस मिलाइल का परीक्षण किया.

पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि बाबर 3 विभिन्न भार के हथियार ले जाने में सक्षम है और पाकिस्तान को भरोसेमंद जवाबी हमले की क्षमता देता है जो उसकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. बाद में एक सेनाधिकारी ने कहा कि उस भाषा का यह अर्थ है कि बाबर मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. बाबर 3 पिछले साल दिसंबर में टेस्ट की गई बाबर 2 का समुद्र से छोड़ा जाने वाला संस्करण है. सेना ने कहा है कि इसमें अंडरवाटर कंट्रोल्ड प्रोपल्सन और एडवांस्ड गाइडेंस और नमेविगेशन जैसे फीचर हैं.

पिछले दिनों पाकिस्तान ने कहा था कि वह भारत द्वारा किए जा रहे एंटी बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण से गंभीर रूप से चिंतित है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार भारतीय मिसाइल आ रहे परमाणु हथियारों को रोकने में सक्षम हैं.मीडिया रिपोर्टों के अनुसार भारत ने मई में देश में ही विकसित एंटी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले सितंबर में कश्मीर में एक भारतीय सैनिक चौकी पर हुए हमले के बाद तनाव है. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान स्थित इस्लामी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया है.

एमजे/एके (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें