1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर पर मुस्लिम देशों की चुप्पी क्या कारोबार की वजह से

१५ अगस्त २०१९

जम्मू कश्मीर के विशेषाधिकार को खत्म करने और उसे दो भागों में बांटने के फैसले पर पाकिस्तान भले ही हायतौबा मचा रहा हो लेकिन खाड़ी के देशों में लगभग खामोशी है.

https://p.dw.com/p/3NwEW
Bildergalerie Kaschmir Alltag in Srinagar
तस्वीर: Reuters/D. Siddiqui

भारत के साथ इन देशों का सालाना कारोबार 100 अरब डॉलर से ज्यादा का है शायद यही वजह है कि अरब प्रायद्वीप के देशों में इसे लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं दिखाई दे रही है.

इलाके की बड़ी ताकत सऊदी अरब ने संयम बरतने और संकट की आशंका पर चिंता जताई है लेकिन कुवैत, कतर, बहरीन और ओमान जैसे देशों ने एक बयान तक जारी करना जरूरी नहीं समझा. संयुक्त अरब अमीरात तो उससे एक कदम और आगे निकल कर भारत के साथ आ गया और कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेषाधिकार खत्म करना भारत का अंदरूनी मामला है.

सऊदी अरब की मुश्किल यह है कि उसके भारत और पाकिस्तान दोनों से अच्छे संबंध हैं, इसके साथ ही वह तुर्की और ईरान का वैचारिक विरोधी है क्योंकि वह इस्लामिक जगत में सिरमौर बनना चाहता है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सऊदी अरब और बहरीन से भारत की शिकायत की है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये दोनों देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसका समर्थन करेंगे या नहीं.

Pakistan Imran Khan in Kaschmir
तस्वीर: AFP/Getty Images

जम्मू कश्मीर पर सऊदी अरब के संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि रियासत, "मौजूदा स्थिति पर नजर रख रही है" इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों के मुताबिक "शांतिपूर्ण समाधान" की मांग की गई है.

खाड़ी के देशों में 70 लाख से ज्यादा भारतीय रहते हैं जिनका अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है. अब वो चाहे डॉक्टर हों, इंजीनियर, टीचर, ड्राइवर, निर्माण में जुटे लोग या फिर मजदूर. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बेहतर इस बात को और कौन समझ सकता है जहां की आबादी में एक तिहाई लोग भारत के हैं.  2018 में यूएई और भारत का आपसी कारोबार 50 अरब डॉलर से ऊपर चला गया और भारत यूएई का दूसरा सबसे बड़ा कारोबारी साझीदार बन गया. यूएई में भारत का निवेश 55 अरब डॉलर तक जा पहुंचा है और भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक दुबई के रियल स्टेट बाजार में सबसे बड़े विदेशी निवेशक भारतीय हैं.

इस बीच दुबई के पोर्ट ऑपरेटर डीपी वर्ल्ड ने भारत प्रशासित कश्मीर में एक लॉजिस्टिक हब तैयार करने की योजना बनाई है. भारत सरकार ने जब जम्मू कश्मीर को लेकर अपने फैसलों का एलान किया तो यूएई ने अपने रणनीतिक संबंधों को और मजबूत बनाने की तैयारी कर ली. यूएई के भारत में राजदूत अहमद अल बन्ना के हवाले से दोनों देशों की स्थानीय मीडिया में खबर चली कि कश्मीर में बदलाव , "सामाजिक न्याय और सुरक्षा बेहतर होगी...और साथ ही स्थिरता और शांति आएगी."

Indien Kaschmir Opferfest
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/C. Anand

जम्मू कश्मीर की संवैधानिक स्थिति में बदलाव का मतलब है कि कश्मीरी लोगों का नौकरियों, छात्रवृत्ति और संपत्ति का मालिक बनने का एकाधिकार खत्म हो जाएगा. सरकार के आलोचकों का कहना है कि अब भारत के दूसरे हिस्से के लोग कश्मीर में संपत्ति खरीद सकेंगे और स्थायी रूप से बस जाएंगे. इस तरह से कश्मीर की संस्कृति और वहां की आबादी में व्यापक बदलाव होगा. कश्मीर में मुसलमान बहुसंख्यक हैं और अगर वहां बसने वालों में हिंदू ज्यादा हुए तो मुसलमानों की स्थिति बदल सकती है.

धार्मिक भावनाओं की वजह से सऊदी अरब, ईरान और तुर्की की कश्मीर में दिलचस्पी रहती है. ये देश पूरी दुनिया में खुद को मुसलमानों का सरपरस्त मानने में एक दूसरे से होड़ लेते हैं. खाड़ी के देश और भारत के रिश्तों पर नजर रखने वाले हसन अल हसन कहते हैं, "तुर्की कश्मीर में अपना प्रभाव जमाने की कोशिश में है. ईरानी भी कश्मीर में अपना प्रभाव जमाना चाहते हैं. ऐसे में मुझे संदेह है कि सऊदी अरब इन देशों के आगे अपनी जमीन खोना चाहेगा खासतौर से मुस्लिम जगत में नेतृत्व को लेकर चल रही उनकी होड़ के संदर्भ में."

Pakistan Unterstützer von Kaschmir in Peshawar
पेशावर में विरोध प्रदर्शनतस्वीर: Getty Images/AFP/A. Majeed

तुर्की और भारत के बीच सालाना कारोबार 7 अरब डॉलर से कम का है. तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया है. तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयब एर्दोवान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच टेलिफोन पर हुई बातचीत के बाद यह खबर आई कि तुर्की ने कश्मीर के आत्मनिर्णय के अधिकार पर बल दिया है.

ईरान ने सांकेतिक विरोध जताने की अनुमति दी जिसमें करीब 60 छात्रों ने तेहरान में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही एक वरिष्ठ मौलवी ने शुक्रवार की नमाज के बाद नमाजियों से कहा कि भारत का कदम एक "बुरा कदम" है. हालांकि ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी और विदेश मंत्रालय ने बहुत सावधानी से बयान जारी कर भारत पाकिस्तान के बीच बातचीत और शांति की मांग की. यह हाल तब है जब अमेरिका के ईरान पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारत ने ईरान से तेल खरीदना बंद कर दिया है और दोनों देशों के बीच कारोबार बेहद कम हो गया है.

इसके उलट सऊदी अरब में करीब 27 लाख भारतीय रहते हैं और भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक यह इराक के बाद भारत को तेल की सप्लाई देने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है. सऊदी अरब से तेल के निर्यात की हिस्सेदारी बीते साल दोनें देशों के बीच हुए 27.5 अरब डॉलर के कारोबार में सबसे बड़ी थी.

इसी हफ्ते जब कश्मीर में कर्फ्यू का आठवां दिन था भारत ने देश में अब तक के सबसे बड़े विदेशी निवेश का एलान किया. सऊदी अरब की सरकारी कंपनी आरामको ने भारत के रिलायंस ऑयल एंड केमिकल्स में 15 अरब डॉलर की खरीदारी की है. इसके अलावा सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पहले ही भारत में 2021 तक 100 अरब डॉलर के निवेश की निश्चय कर चुके हैं.

दक्षिण एशियाई इतिहास के कश्मीरी अमेरिकी प्रोफेसर हफसा कंजवाल का कहना है कि खाड़ी के देश इसलिए भी कश्मीरी अधिकार पर संभल कर बोल रहे हैं क्योंकि इसके केंद्र में, "लोगों की अपनी आजादी के अधिकार का" मसला है. बहरीन हाल के वर्षों में अरब वसंत के विरोध प्रदर्शनों से आहत रहा है. वहां से खबरें आ रही हैं कि रविवार को ईद की नमाज के बाद कश्मीर के समर्थन में भारत के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद वहां सैकड़ों दक्षिण एशियाई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कंजवाल का कहना है, "कश्मीर आत्मनिर्णय, लोगों के अधिकार और लोकतंत्र के लिए क्रांति से जुड़ा है, जिससे खाड़ी के देश और इस्रायल बेहद सावधान हैं."

एनआर/ओएसजे(एपी)

 _______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी