1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवाद

पाकिस्तान का दावा, सीमा में घुसी भारतीय पनडुब्बी

५ मार्च २०१९

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उनकी नेवी ने एक भारतीय पनडुब्बी को पाकिस्तानी जलसीमा में घुसने से रोका है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी पाकिस्तान ने जारी किया है.

https://p.dw.com/p/3ESU2
Symbolbild Indien Atom-U-Boot
तस्वीर: dapd

इस वीडियो के मुताबिक सोमवार, 4 मार्च की रात 8 बजकर 35 मिनट पर भारतीय पनडुब्बी ने पाकिस्तानी जलसीमा में घुसने की कोशिश की. पाकिस्तानी नेवी के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि इस पनडुब्बी को निशाना नहीं बनाया गया क्योंकि पाकिस्तान सरकार शांति की नीति पर चल रही है. हालांकि नेवी प्रवक्ता ने इस घटना से जुड़ी और कोई जानकारी साझा नहीं की. ये भी नहीं बताया गया कि ये पनडुब्बी कहां पर देखी गई थी. यह भी स्पष्ट नहीं हो सका कि ये पनडुब्बी जलसीमा के 12 नॉटिकल मील (22 किलोमीटर) के भीतर थी या उसके 200 नॉटिकल मील (370 किमी) के बाहर थी. अंतरराष्ट्रीय समझौतों के मुताबिक किसी देश के तट से 12 नॉटिकल मील तक के क्षेत्र पर उस देश का अधिकार होता है. तट से 200 नॉटिकल मील दूर के बाद आरक्षित आर्थिक क्षेत्र होता है. इस क्षेत्र पर उस देश का केवल आर्थिक अधिकार होता है.

पाकिस्तान का कहना है कि 2016 के बाद यह पहली बार है जब किसी भारतीय पनडुब्बी ने उनकी जलसीमा में घुसने की कोशिश की और इसे वापस भेज दिया गया हो. हालांकि पाकिस्तान के इस दावे पर भारत की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इससे पहले भारतीय नेवी के प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने एक कार्यक्रम में कहा था कि आतंकवादी समुद्र के रास्ते किसी बड़ी घुसपैठ की कोशिश में हैं. लेकिन भारतीय नेवी पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी घुसपैठ का जवाब देने में सक्षम है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार युद्ध जैसे हालात बने हुए है. 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्माघाती हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बना हुआ. उस हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कथित ठिकानों पर बमबारी की थी. इसके अगले दिन पाकिस्तान के कुछ विमानों ने भारतीय सीमा में घुसकर बमबारी की थी. इसके जवाब में भारत के विमान पाकिस्तान की सीमा में घुस गए. इस कार्रवाई में एक मिग-21 बाइसन क्रैश हो गया. इसके पायलट अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने हिरासत में ले लिया था, जिन्हें 1 मार्च को रिहा कर दिया गया. भारत ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा था कि क्रैश होने से पहले मिग-21 ने पाकिस्तानी सेना के एक एफ-16 विमान को गिराया था. हालांकि पाकिस्तान ने इससे इनकार कर रहा है.

इस तनाव के चलते पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस भी बंद कर दिया था. अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने लगे हैं. पाकिस्तान ने भारतीय पायलट को रिहा कर शांति स्थापित करने और बातचीत के जरिेए कश्मीर और दूसरे विवादों को हल करने की बात कही है. भारतीय नेवी की पनडुब्बी के कथित रूप से पाकिस्तानी जलसीमा में घुसने और इस पर पाकिस्तान के कोई कार्रवाई न करने को भी इस्लामाबाद शांति का संदेश बता रहा है. अभी तक भारतीय नेवी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

(कब कब टकराए भारत और पाकिस्तान)

आरएस/ओएसजे (रॉयटर्स, डीपीए)