1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक हॉकी टीम ने सामूहिक संन्यास लिया

१२ मार्च २०१०

वर्ल्ड कप हॉकी में बेहद ख़राब प्रदर्शन से रसातल की ओर जाने वाली पाकिस्तान की टीम के 18 खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से संन्यास की घोषणा की. 12 देशों के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टीम आख़िरी स्थान पर रही. सिर्फ़ एक मैच जीती.

https://p.dw.com/p/MQig
पाकिस्तान टीमतस्वीर: AP

पाकिस्तान की हॉकी के इतिहास में यह पहली बार जब टीम वर्ल्ड कप में आख़िरी स्थान पर रही है. पाकिस्तान अपना आख़िरी मैच कनाडा से भी हारा और इस हार ने उसे 12वें स्थान पर धकेल दिया. पाकिस्तान हॉकी फ़ेडरेशन ने टीम के चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट को हार का ज़िम्मेदार मानते हुए उन्हें बर्ख़ास्त कर दिया था. इसके कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने भी सामूहिक रिटायरमेंट की घोषणा कर दी.

Pakistan Feldhockey Zeeshan Ashraf
कप्तान ज़ीशान अशरफ़तस्वीर: AP

पाकिस्तान हॉकी फ़ेडरेशन ने अपने बयान में बताया, "वर्ल्ड कप हॉकी में ख़राब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम ने संन्यास लेने की घोषणा की है. कप्तान ज़ीशान अशरफ़ ने कहा है कि सभी 18 खिलाड़ियों ने हार मानते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फ़ैसला लिया है. ज़ीशान अशरफ़ ने हॉकी फ़ेडरेशन को भरोसा दिलाया है कि वह मदद के लिए भविष्य में तैयार रहेंगे और अगर पाकिस्तान को किसी खिलाड़ी की ज़रूरत पड़ती है तो उसके लिए भी उपलब्ध रहेंगे."

सीनियर खिलाड़ी रेहान बट्ट ने कहा है कि टीम ख़राब प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी स्वीकार करने को तैयार है. बट्ट ने कहा है कि खिलाड़ियों ने फ़ैसला ले लिया है और वे चाहते हैं कि अब युवा खिलाड़ी कमान संभालें. पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता हसन सरदार ने अपने इस्तीफ़े की घोषणा पहले ही कर दी थी. उनकी घोषणा के कुछ ही देर बाद हॉकी फ़ेडरेशन ने कोच शाहिद अली ख़ान, मैनेजर आसिफ़ बाजवा और चयनकर्ताओं को बर्ख़ास्त करने का फ़रमान सुना दिया.

पाकिस्तान हॉकी फ़ेडरेशन के प्रमुख क़ासिम ज़िया का मानना है कि वर्ल्ड कप के नतीजे उम्मीदों से बिलकुल परे हैं. "यह बेहद शर्मनाक प्रदर्शन है कि हम वर्ल्ड कप में आख़िरी स्थान पर आए हैं. मैं इस टीम से ऐसे नतीजे की उम्मीद तो बिलकुल नहीं कर रहा था."

ओलंपिक में खेल चुके क़ासिम ज़िया ने कहा है कि वर्ल्ड कप में टीम के बुरे प्रदर्शन के कारणों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा. ज़िया के मुताबिक़ पाकिस्तान हॉकी गर्त में गिर रही है और उसे बचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाए जाएंगे.

पाकिस्तान भारत से 4-1 से हारा लेकिन अगले मैच में स्पेन को उसने 2-1 से शिकस्त दी. पर फिर हार का सिलसिला शुरू हो गया. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5-2 से, दक्षिण अफ़्रीका 4-3 से, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से और कनाडा ने 3-2 से हराया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह