1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक खिलाड़ियों के कमरों में नगदी मिली!

३० अगस्त २०१०

मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने में जुटी ब्रिटिश पुलिस ने मजहर मजीद को रिहा कर दिया है. इस बीच स्कॉटलैंड यार्ड का कहना है कि उसे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कमरे से भारी मात्रा में नगदी मिली है.

https://p.dw.com/p/Oz9m
पाक खिलाड़ियों पर शकतस्वीर: AP

जिस शख्स के बयान पर पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोपों में घिरे हैं उसे लंदन की पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया है. मजहर मजीद को एक अखबार के दावे पर पुलिस ने मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसने अखबार को एक लाख 50 हजार पाउंड के बदले में मैच में तय समय पर फेंकी जानी वाली नो बॉल की जानकारी दी. बाद में मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उसी वक्त नो बॉल फेंककर अखबार के दावे को पक्का कर दिया. पुलिस ने रविवार की देर शाम मजीद पर बिना कोई आरोप लगाए उसे रिहा कर दिया. पुलिस यह बताने से बच रही है कि उसे मजीद को किस आधार पर रिहा किया गया है.

इस बीच लंदन के अखबार द इंडिपेंडेंट में छपी खबर के मुताबिक स्कॉटलैंड यार्ड ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कमरों की तलाशी ली है. अखबार के मुताबिक रविवार शाम साढ़े सात बजे टीम के मैनेजर यावर सईद को फोन किया गया कि स्कॉटलैंड यार्ड के दो अधिकारी उनसे मिलना चाहते हैं. पुलिस अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक खिलाड़ियों के कमरों की तलाशी ली. इनमें कप्तान सलमान बट्ट और दूसरे कई खिलाड़ियों के कमरे शामिल हैं. पुलिस ने बट्ट, आसिफ और आमिर के मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिए हैं.

अखबार के मुताबिक पुलिस को खिलाड़ियों के कमरे से बड़ी मात्रा में नगदी मिली है. यह नगदी खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी से मिलने वाले दैनिक खर्च से कहीं ज्यादा है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये पैसे कहीं मैच फिक्सिंग के लिए तो नहीं दिए गए जिनके आरोप खिलाड़ियों पर लग रहे हैं.

एक दिन पहले पुलिस ने मोहम्मद अजहर मजीद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था जिसने इंग्लैंड के साथ टेस्ट में मैच फिक्सिंग की बात कही. मजीद ने पुलिस को बताया कि उसने मैच के दौरान नो बॉल फेंकने के लिए खिलाड़ियों को पैसे दिए. इस मैच में फेंके गए तीन नो बॉल पर अब जांचकर्ताओं की नजर है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें