1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक क्रिकेटरों का भारत में हमेशा स्वागत हुआः मोदी

१९ फ़रवरी २०१०

आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भारत में हमेशा से स्वागत होता रहा है और यह सोचना मूर्खता होगी कि उन्हें किसी साज़िश के तहत आईपीएल 3 से बाहर रखा गया है.

https://p.dw.com/p/M5bQ
तस्वीर: AP

पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो न्यूज़ से बातचीत में मोदी ने कहा, "हमने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भारत में हमेशा स्वागत किया है और वे आईपीएल-4 का हिस्सा बनेंगे." मोदी ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तानी खिलाड़ी उन दो नई आईपीएल टीमों का हिस्सा बन सकते है जो अगले साल से टूर्नामेंट में शामिल होंगी.

मोदी ने आईपीएल-3 की नीलामी में किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी को न लिए जाने के मुद्दे पर जारी विवाद को यह कहते हुए रफ़ा दफ़ा करने की कोशिश की कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को आईपीएल के प्रति सकारात्मक सोच रखने की ज़रूरत है.

आईपीएल कमिश्नर ने फिर साफ़ किया कि आईपीएल की टीमों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को न लेने के पीछे भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कोई भूमिका नहीं थी. वह कहते हैं, "हम टीम मालिकों पर इस बात के लिए दबाव नहीं डाल सकते कि वे नीलामी के दौरान किस देश के खिलाड़ियों को लें और किस को नहीं. ये उनकी टीमें हैं और वे अपनी पसंद के खिलाड़ी लेने के लिए स्वतंत्र हैं. फिर भला इसके लिए कोई बीसीसीआई को कैसे ज़िम्मेदार ठहरा सकता है."

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुखिया एजाज़ बट ने पाकिस्तानी सीनेट की खेल मामलों की स्थायी समिति को बताया कि मोदी के कहने पर ही आईपीएल की टीमों ने बोली के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं ख़रीदा गया. बट के मुताबिक़ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भारत खेलने से होने वाली सुरक्षा संबंधी दिक्कतों को देखते हुए यह फ़ैसला किया गया. पाकिस्तान भी आधिकारिक तौर पर कह चुका है कि आईपीएल-3 में उसके खिलाड़ियों को न लेकर देश का अपमान करने की कोशिश की गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह