1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"पाक को लादेन की जानकारी के सबूत नहीं"

१९ मई २०११

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि पाकिस्तानी नेतृत्व को देश में लादेन की मौजूदगी के बारे में जानकारी थी.

https://p.dw.com/p/11JMA
U.S. Defense Secretary Robert Gates talks to the press while visiting the Great Wall in Mutianyu, China Wednesday, Jan. 12, 2011. (AP Photo/Larry Downing, Pool)
रॉबर्ट गेट्सतस्वीर: AP

अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने पेंटागन में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्हें अब तक कोई ऐसा सबूत नहीं दिखा है जिसके आधार पर कहा जा सके कि पाकिस्तानी नेताओं को देश में लादेन की मौजूदगी के बारे में अमेरिकी हमले से पहले पता था. गेट्स ने तो यहां तक कहा, "मैंने तो इसके उलट कुछ दूसरे सबूत ही देखे हैं."

मुश्किल में पाकिस्तान

ओसामा बिन लादेन को इसी महीने की शुरुआत में अमेरिकी सैनिकों की कार्रवाई में मार डाला गया. वह इस्लामाबाद के करीब एबटाबाद में एक सुरक्षित मकान में रह रहा था. इस घटना ने पाकिस्तान के रक्षा और खुफिया संगठनों को बेहद शर्मनाक स्थिति में ला खड़ा किया है. एक तरफ उन्हें लादेन की मौजूदगी के बारे में पता न होने की दुहाई देनी पड़ रही है, दूसरी तरफ घरेलू मोर्चे पर अमेरिकी सैनिकों की बिना बताए की गई कार्रवाई ने उन्हें बैकफुट पर ला खड़ा किया है. अमेरिकी सांसद इस घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की मांग कर रहे हैं.

A handout photograph released by the Press Information Department on 09 May 2011 shows Pakistan's Prime Minister Yusuf Raza Gilani briefing the parliamentarians on the US raid that killed Osama bin Laden, in Islamabad, Pakistan 09 May 2011. Pakistani Prime Minister Yousuf Raza Gilani, while briefing the parliament for the first time on the Osama bin Laden issue on 09 May said that Pakistan's intelligence agencies failed to track down the al-Qaeda chief Osama bin Laden in the garrison city of Abbottabad. Al-Qaeda founder and leader Osama Bin Laden was killed on 01 May in Abbottabad, Pakistan by US forces. EPA/PRESS INFORMATION DEPARTMENT / HANDOUT ATTENTION EDITORS: BEST QUALITY AVAILABLE HANDOUT EDITORIAL USE ONLY/NO SALES +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture-alliance/dpa

हालांकि रॉबर्ट गेट्स और सेना प्रमुख माइक मलेन दोनों ने कहा है कि इस हमले के कारण पाकिस्तान को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई और कार्रवाई की गई तो दोनों देशों के रिश्ते में आया तनाव मामले को और ज्यादा उलझा देगा.

सेना पर भारी असर

रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने कहा, "अगर मैं पाकिस्तान की जगह होता तो मैं यही कहता कि मैं पहले ही भारी कीमत चुका चुका हूं. मुझे शर्मिंदा किया गया है. मुझे दिखाया गया है कि अमेरिकी जब चाहे यहां आ सकते हैं और बिना कुछ गंवाए इस तरह की कार्रवाई कर सकते हैं. मुझे लगता है कि उन लोगों ने पहले ही एक भारी कीमत अदा की है."

उधर मलेन ने कहा कि लादेन के पाकिस्तान में मिलने से उसका सिर नीचा हुआ है और पाकिस्तानी सेना उस शख्स की तलाश कर रही है जिसके कारण यह सब हुआ. मलेन ने कहा, "मुझे लगता है कि उन पर इस घटना का काफी असर हुआ है. आखिरकार वह भी एक बेहद गौरवशाली सेना है."

गेट्स ने कहा कि पाक अधिकारियों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वे अल कायदा और अफगान आतंकवादियों के खिलाफ खुद कार्रवाई करेंगे. उन्होंने अमेरिका को चेतावनी भी दी है कि लादेन को मारने के लिए जिस तरह से कार्रवाई की गई वैसा दोबारा न करें.

FILE - In this Oct. 7, 2001, file photo, Osama bin Laden, left, with his top lieutenant Egyptian Ayman al-Zawahri, are seen at an undisclosed location in this television image broadcast. A person familiar with developments said Sunday, May 1, 2011 that bin Laden is dead and the U.S. has the body. (AP Photo/Al Jazeera, File)
तस्वीर: AP

कार्रवाई का मौका

मलेन ने कहा, "पाकिस्तान ने कार्रवाई करने की इच्छा जताई है और मुझे लगता है कि निश्चित रूप से वे इसका महत्व जानते हैं. इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि वे साफ साफ समझें कि इसकी अहमियत कम होने नहीं जा रही है. इस तरह के नेताओं के लिए पनाहगाह को खत्म करना ही होगा."

मलेन के मुताबिक पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक कियानी ने इस बात पर प्रतिबद्धता जताई थी कि वह हक्कानी नेटवर्क के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. मलेन ने माना कि अमेरिकी सेना की कार्रवाई ने पाकिस्तानी फौज को मुश्किल में डाल दिया है. हालांकि कियानी ने फिर भी कहा है कि दोनों के बीच आपसी रिश्ता आगे भी कायम रहेगा. मलेन ने कहा, "मेरे ख्याल से हमें उन्हें थोड़ा वक्त देना चाहिए ताकि वे आंतरिक चुनौतियों से बाहर निकल सकें."

इसके साथ ही गेट्स ने साफ किया कि अगर पाकिस्तान के वरिष्ठ नेताओं को ओसामा बिन लादेन के ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं थी तो पाकिस्तान को इन सबके लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें