1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूरेम्बर्ग का 110 साल पुराना जवान क्लब

१७ अगस्त २०१०

बुंडेसलीगा का चरित्र बहुरंगी है. कुछ जीत के आदी हैं, बार्सेलोना, मिलान या मैंचेस्टर से अपनी तुलना करते हैं, कुछ अचानक उभरते हुए पहली पांत में आते हैं, तो कुछ क्लब अतीत की अपनी शोहरत फिर से हासिल करना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/OnAx
बायर्न के ख़िलाफ़ गोल की खुशीतस्वीर: picture alliance / dpa

बुंडेसलीगा इस साल जर्मनी के पश्चिम के प्रदेशों की लीग है, पूरब के पांच प्रदेशों या बर्लिन की कोई टीम उसमें शामिल नहीं है. सबसे अधिक पांच क्लब नार्थराइन वेस्टफ़ालिया प्रदेश के हैं, लेकिन बवेरिया की तीन चोटी की टीमों में से दो को प्रतिनिधित्व मिला हुआ है. इनमें से एक है बायर्न म्यूनिख, जो 22 बार चैंपियन बन चुका है, लेकिन 1987 तक नौ राष्ट्रीय चैंपियनशिप के साथ यह रिकार्ड न्यूरेम्बर्ग के क्लब 1.एफ़सी न्यूरेम्बर्ग के पास था.

4 मई, 1900 को 1.एफ़सी न्यूरेम्बर्ग की स्थापना हुई थी. इस प्रकार वह जर्मनी के उन क्लबों में से है, जो इस बीच अपनी शताब्दी मना चुके हैं. इस समय क्लब के 9000 से अधिक सदस्य हैं. यह एक खेल क्लब था, जिसमें विभिन्न खेलों की अलग अलग शाखाएं थीं. 1995 से पुरुषों के फ़ुटबॉल विभाग को एक स्वायत्त शाखा बना दिया गया है.

1980 के दशक के मध्य से इस क्लब के खेल में निरंतरता नहीं रह गई है. बार बार वह दूसरी लीग में खिसक जाता है, और फिर वहां अच्छे नतीजे के बाद बुंडेसलीगा में लौट आता है. इसलिए मज़ाक में उसे लिफ़्ट में सफ़र करने वाला क्लब कहा जाता है. पिछले 10 सालों को अगर देखा जाए तो 2001 से 2003 तक, और फिर 2004 से 2008 तक वह बुंडेसलीगा में रहा. एक साल दूसरी लीग में बिताने के बाद 2009 में वह फिर बुंडेसलीगा में वापस आ गया है. पिछले सत्र में वह लीग तालिका में कुल 18 में से 16वें स्थान पर रहा.

लेखः उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादनः ए जमाल