1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद में भी शाह रुख

११ अगस्त २०१०

बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान का मोम का पुतला अब न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजिम का हिस्सा बनने जा रहा है. इस म्यूजियम में जॉनी डेप और रॉबर्ट पैटिन्सन जैसे हॉलीवुड सेलेब्रिटी मौजूद हैं.

https://p.dw.com/p/Oiwx
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

किंग खान का पुलता धमाकेदार रंगारंग बॉलीवुड डांस परफॉर्मेंस के बीच न्यूयॉर्क के तुसाद म्यूजियम में दाखिल होगा. इस मौके पर उनकी पिछली फिल्म माय नेम इज खान के गाने सुनाई देंगे. फिल्म की डीवीडी भी इसी दौरान लॉन्च की जाएगी.

वैसे शाह रुख का पुतला लॉस एंजलिस के मैडम तुसाद म्यूजिम में पहले से ही मौजूद है. म्यूजियम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि न्यूयॉर्क में शाह रुख काले सूट और सफेद कमीज में सेलेब्रिटीज बिरादरी का हिस्सा बनेंगे.

शाह रुख न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में हाल ही में बनाए गए बॉलीवुड जोन का हिस्सा बनेंगे. दुनिया भर में शाह रुख के करोड़ों दीवाने हैं. 2008 में न्यूजवीक पत्रिका ने उन्हें दुनिया 50 सबसे ताकतवर लोगों की फेहरिस्त में शामिल किया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार