1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

नौ दिन से थाई गुफा में लापता बच्चे जीवित मिले

२ जुलाई २०१८

थाईलैंड की एक गुफा में नौ दिन से लापता 12 बच्चे अपने कोच के साथ जीवित मिले हैं. प्रांतीय गवर्नर ने यह जानकारी दी है.

https://p.dw.com/p/30gvn
Thailand Rettungsaktion in der Tham Luang Höhle
तस्वीर: picture-alliance/Xinhua

इन लोगों की खोज के लिए कई दिनों से सघन अभियान चल रहा था. गवर्नर के मुताबिक सभी 13 लोग जीवित हैं. हालांकि गुफा में बढ़ते जल स्तर और कीचड़ के कारण इन लोगों के जीवित बचने की उम्मीदें हर बीतते दिन के साथ टूटती जा रही थीं. लेकिन कुदरत का करिश्मा इसी को कहते हैं.

23 जून को 12 बच्चे अपने फुटबॉल कोच के साथ थाम लुआंग नाम की गुफा में गए थे. दस किलोमीटर लंबी यह गुफा सैलानियों में काफी लोकप्रिय है. बीते दिनों भीषण बारिश के कारण गुफा में पानी भरने की चेतावनी दी गई थी. बावजूद इसके बच्चों की यह टीम अपने 25 वर्षीय कोच के साथ गुफा के अंदर चली गई. इन बच्चों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है.

राहत और बचाव के काम में अमेरिका की पेसिफिक कमांड टीम भी लगी थी. इस काम में ड्रोन की मदद भी ली गई. गवर्नर नारोंगसाक ओसोथांनाकोर्न ने पत्रकारों को बताया, "थाई नेवी ने सभी 13 लोगों को जीवन के संकेतों के साथ ढूंढ लिया है."

एके/आईबी (डीपीए, एपी)