1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नोबेल विजेता की पत्नी चीन से जर्मनी रवाना

१० जुलाई २०१८

चीनी नोबेल विजेता लियु शियाओबो की पत्नी ने चीन छोड़ दिया है और उन्हें इलाज के लिए जर्मनी लाया जा रहा है. चीन सरकार के विरोधी लियु का पिछले साल निधन हो गया.

https://p.dw.com/p/3180W
Liu Xia
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A.F. Yuan

चीनी विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि लियु शियाओबो की पत्नी लियु शिया को इलाज के लिए चीन से जर्मनी जाने की इजाजत दे दी गई है. माना जा रहा है कि जर्मनी और चीन के बीच उच्च स्तरीय राजनयिक वार्ताओं के बाद यह इजाजत दी गई है.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुयिंग ने कहा, "लियु शिया अपनी इच्छा के अनुसार इलाज के लिए जर्मनी गई हैं. इसका अहम नेताओं के मौजूदा दौरे से कोई संबंध नहीं है." उनका इशारा चीनी प्रधानमंत्री ली केचियांग के जर्मनी दौरे की तरफ था. उन्होंने सोमवार को बर्लिन में जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल से व्यापार और अन्य अहम मुद्दों पर बातचीत की.

लियु शिया की उम्र 57 साल है और उन्हें फिनएयर की फ्लाइट में चीन से बर्लिन के लिए रवाना किया गया. वह पिछले आठ साल से चीन में नजरबंद थीं. लगभग एक साल पहले उनके पति लियु शिआयोबो का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. इसके बाद लियु शिया ने चीन छोड़ने की इच्छा जताई थी. जर्मनी कह चुका है कि वह लियु शिया का अपने यहां स्वागत करेगा.

ऐसे होता है चीन में मानवाधिकारों का हनन

एमनेस्टी इंटरनेशनल में चीन मामलों से जुड़े रिसर्चर पैट्रिक पून कहते हैं, "यह बहुत ही अच्छी खबर है कि आखिरकार लियु शिया आजाद हैं और चीन में उनका दमन और गैरकानूनी नजरबंदी खत्म हो गई है." वह कहते हैं, "अपने पति को गलत तरीके से कैद करने के मुद्दे पर वह कभी नहीं झुकीं और इसके लिए उन्हें बर्बर सजा भी दी गई. चीनी अधिकारियों ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन वह मानवाधिकारों के लिए खड़ी रहीं."

चीन सरकार का विरोध करने वाले और मानवाधिकार कार्यकर्ता लियू शिआयोबो 2010 में शांति का नोबेल जीतने वाले पहले चीनी व्यक्ति बने. उन्हें देशद्रोह के आरोपों में हिरासत में रखा गया था. लियु शिया भी उनके साथ रह रही थीं. पति के निधन के बाद वह अकेली रह गईं और अवसाद का शिकार हो गईं. हाल के महीनों में उनके मित्रों और कई संगठनों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई.

एके/एनआर (डीपीए एपी)

मुसलमानों को इस्लाम के रास्ते से हटाता चीन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी