1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नैनो की पहली डिलीवरी आज

१६ जुलाई २००९

भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा है कि दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो आज अपने सबसे पहले ग्राहक को सौंपी जाएगी.

https://p.dw.com/p/IrG3
पहले नैनो की डिलिवरी आजतस्वीर: AP

जनवरी में दिल्ली में हुए एक ऑटो शो में कंपनी के चेयरमैन रतन टाटा ने इस कार को दुनिया के सामने पेश किया था. एक लाख रुपये की नैनो की बुकिंग अप्रैल में शुरू हो पाई.

पश्चिम बंगाल के सिंगूर में कार प्लांट के लिए ज़मीन अधिग्रहण को लेकर काफ़ी विवाद चला था.

इसके बाद टाटा ने वहां से अपना तामझाम हटा कर गुजरात में प्लांट लगाने का फ़ैसला किया था.

एक छोटा प्लांट उत्तराखंड के पंतनगर में भी है. और वहीं से पहली कार रिलीज़ हो रही है. नैनो की पहली खेप वहीं तैयार की जा रही थी.

टाटा ने वादा किया है कि पहले लाख ग्राहकों के लिए कार की कीमतों मे कोई फेरबदल नहीं किया जाएगाय यानी ये एक लाख रुपये की ही मिलेगी. हालांकि इसमें टैक्स जैसी चीज़ें शामिल नहीं हैं.

रिपोर्ट – एजेंसियां / एस जोशी

संपादन- एम गोपालकृष्णन