1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नीलाम होगा एल्विस प्रेस्ले का विशाल पियानो

२७ जुलाई २०१०

महान रॉक गायक एल्विस प्रेस्ले का सामान नीलाम हो रहा है. इस नीलामी में उनका एक खास पियानो भी है, जिसकी कीमत 10 लाख डॉलर आंकी जा रही है. इसके अलावा प्रेस्ले की कई दिलचस्प चीजें नीलामी के लिए रखी जाएंगी.

https://p.dw.com/p/OVGc
प्रेस्ले की हर चीज बेशकीमतीतस्वीर: AP

पश्चिमी संगीत की दुनिया में शाहकार माने जाने वाले एल्विस प्रेस्ले का यह पियानो उन जैसा ही मशहूर था. सफेद रंग का यह विशाल पियानो 1957 से 1969 के बीच प्रेस्ले के ग्रेसलैंड मेंशन के म्यूजिक रूम में रहा और हमेशा चर्चा का विषय बना रहा. अब इसकी नीलामी हो रही है और उम्मीद की जा रही है कि यह 10 लाख डॉलर से ज्यादा में बिकेगा.

इस पियानो को अमेरिका के टेनेसी प्रांत के मेंफिस में नीलाम किया जाएगा. नीलामी हेरिटेज ऑक्शंस नाम की संस्था के जरिए की जाएगी.

BdT 27.06.07 Elvis-Statur in Honolulu
आज भी प्रेस्ले के दीवानों की कमी नहींतस्वीर: AP

अगस्त में होने वाली इस नीलामी में एल्विस का वह कॉन्ट्रैक्ट भी रखा जाएगा, जो उन्होंने 1955 में आरसीए रिकॉर्ड्स के साथ किया था. हेरिटेज ऑक्शंस के मुताबिक यह कॉन्ट्रैक्ट एक लाख 55 हजार डॉलर तक में बिक सकता है.

नीलामी में कुछ और चीजें भी शामिल की जाएंगी. इनमें एल्विस का अपनी प्रेमिका को अपने हाथ से लिखा एक खत भी है. उनकी निजी अड्रेस बुक और ग्रेसलैंड मेंशन का खरीद कॉन्ट्रैक्ट भी नीलामी का हिस्सा होगा. एक स्पोर्ट्स कार, चश्मा और एल्विस प्रेस्ले की बंदूक भी मोटी जेब वाले लोग खरीद पाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें