1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नीरस अभ्यास मैच खत्म, टेस्ट का इंतजार

२१ दिसम्बर २०११

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन एलेवन के बीच खेला गया मैच किसी नतीजे के बिना खत्म हो गया. भारत के लिए इतनी तसल्ली रही कि चोटिल इशांत ने फिर से गेंदबाजी की. हालांकि जहीर की तरह उन्हें भी कामयाबी नहीं मिली.

https://p.dw.com/p/13Wrc
तस्वीर: AP

अब सबको इंतजार बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच का है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस सीरीज को टेस्ट मैचों की सबसे दिग्गज टीम को स्थापित करने वाली सीरीज के रूप में देखा जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का भी एलान कर दिया है, जिसमें वरिष्ठ बैट्समैन रिकी पोंटिंग का नाम भी शामिल है.

हालांकि कैनबेरा के ग्राउंड पर खेले गए अभ्यास मैच में कोई दम नहीं दिखा. आखिरी दिन चेयरमैन एलेवन को जीत के लिए 30 ओवर में 146 रन का लक्ष्य दिया गया, ताकि खेल में कुछ उत्साह पैदा हो. लेकिन बल्लेबाजों ने इसे हासिल करने में कोई रुचि नहीं दिखाई और खेल बिना किसी नुकसान के 100 रन पर खत्म हो गया. हालांकि इस दौरान ओपनर उस्मान ख्वाजा और फिल ह्यूजेज ने शानदार बल्लेबाजी की. इन दोनों को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में नहीं रखा गया है. ख्वाजा ने 56 और ह्यूजेज ने 42 रन बनाए. दोनों नाबाद रहे.

इससे पहले मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 214 रन के स्कोर पर घोषित कर दी. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने भी दो विकेट पर 90 रन बना कर मेजबानों को फिर से बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. दोनों टीमों ने दिन का खेल शुरू होने के वक्त ही तय किया था कि वे दोनों 30-30 ओवर की बल्लेबाजी करेंगे ताकि खेल को सही तरीके से खत्म किया जा सके.

भारत के लिए तीसरा और आखिरी दिन कोई अच्छा नहीं शुरू हुआ और वीरेंद्र सहवाग सिर्फ आठ रन बना कर आउट हो गए. इस मैच की दोनों पारियों में वीरू नाकाम रहे. हालांकि बाद में ग्राउंड पर जहीर खान और इशांत शर्मा दिखे, जिससे भारतीय खेमे में काफी संतोष था. इशांत को पहले अभ्यास मैच में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनके खेलने पर संदेह पैदा हो गया था. लेकिन इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी की और संकेत दिया कि पहले टेस्ट में भी वह खेल सकते हैं. जहीर और इशांत ने पांच पांच ओवर फेंके. हालांकि दोनों को विकेट नहीं मिला.

रिपोर्टः पीटीआई, एएफपी/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी