1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाकाम हो गई सचिन की धमाकेदार पारी

११ सितम्बर २०१०

सचिन तेंदुलकर ने 42 गेंदों पर जोरदार 69 रन ठोक डाले, लेकिन यह पारी उनकी टीम के किसी काम नहीं आई. दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही चैंपियंस लीग के ग्रुप बी के मैच में लायंस ने मुंबई इंडियंस को 9 रन से हरा दिया.

https://p.dw.com/p/P9ax
तस्वीर: AP

जोहानेसबर्ग में खेले गए इस टी20 मैच में सचिन ने शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को 83 रन की ओपनिंग दी. धवन ने 32 रन बनाए. लेकिन इस शानदार शुरुआत से मुंबई इंडियंस ने जीत की जो उम्मीदें खड़ी कर ली थीं उन्हें शेन बर्गर ने दो ही विकेट लेकर धराशायी कर दिया.

टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी चुनी. लेकिन लायंस ने थोपी गई बैटिंग को जाया नहीं किया और पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बना डाले. इनमें ओपनर जोनाथन वांदियार के बेहतरीन 71 रन भी शामिल हैं. इसके अलावा मध्यक्रम में नील मैकेंजी ने 56 रन बनाकर टीम को मजबूती दी. जब आईपीएल 3 में उप विजेता रही मुंबई इंडियंस बैटिंग करने उतरी, तो लायंस के गेंदबाजों से पार नहीं पा सकी. 20 ओवरों में वे लोग छह विकेट पर 177 रन ही बना सके और जीत से 10 रन दूर रह गए. हालांकि उनकी शुरुआत बहुत शानदार रही. चौकों छक्कों की बरसात के बीच धवन और तेंदुलकर ने 7वें ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया. लेकिन 10वें ओवर में एक छक्का लगाने के चक्कर में धवन अपना विकेट दे बैठे और यहीं से मुंबई इंडियंस का हार की ओर चलने वाला सफर शुरू हो गया.

धवन के जाने के कुछ ही देर बाद अंबाती रायुडू भी चलते बने. तेंदुलकर और जेपी डुमिनी ने चौथे विकेट के लिए 42 रन जोड़कर उम्मीदों को कायम जरूर रखा, लेकिन शेन बर्गर ने जिस खूबसूरती से सचिन को क्लीन बोल्ड किया, उसके बाद तो दर्शकों के शोर में स्थानीय टीम लायंस की जीत का जश्न ही सुनाई देता रहा. सचिन के जाने के बाद बाकी खिलाड़ी भरसक कोशिशों के बावजूद लायंस के 186 के पार नहीं पहुंच पाए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें