1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुषमा स्वराज ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांगी रिपोर्ट

अपूर्वा अग्रवाल
२९ मार्च २०१७

नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हुये हमले मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दखल देते हुये राज्य सरकार से मामले की रिपोर्ट मांगी हैं. सोमवार शाम परीचौक इलाके में स्थानीय लोगों ने नाइजीरियाई छात्रों को पीटा था.

https://p.dw.com/p/2a5OY
Sri Lanka Sushma Swaraj in Colombo
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/G. Amarasinghe

दरअसल ड्रग ओवरडोज के चलते हुई 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की दो दिन पहले मौत हो गई थी. इस मौत के तार पड़ोस में रहने वाले पांच नाइजीरियाई छात्रों से जोड़ कर देखे जा रहे थे. इस मामले में इन छात्रों से पूछताछ भी की गई थी लेकिन सबूत के अभाव में पुलिस में उन्हें रिहा कर दिया था और इसी के विरोध में स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे. स्थानीय लोगों के पास प्रदर्शन की अनुमति थी.

स्थिति बिगड़ी तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. लाठी चार्ज के चलते प्रदर्शन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई. इस घटना में चार नाइजीरियाई छात्र घायल हुए हैं. पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज करते हुये 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है और कुछ लोगों पर वीडियो फुटेज देखने के बाद मामला दर्ज करने की बात कही है. पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोग कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन कुछ नाइजीरियाई छात्रों के वहां से गुजरते ही भीड़ में कुछ लोग बेकाबू हो गये और इन पर हमला कर दिया.

इस घटना के बाद उन इलाकों और यूनिवर्सिटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं जहां अफ्रीकी छात्र रहते हैं. भारत के अफ्रीकी छात्र संगठन का दावा है कि देश में अफ्रीकी छात्रों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं और अब तक दस छात्रों को निशाना बनाया गया है. पिछले हफ्ते दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में कांगो के एक व्यक्ति को पत्थरों से इतना मारा गया कि उसकी मौत हो गई थी. पिछले साल भी दिल्ली के छतरपुर इलाके में कुछ नाइजीरियाई छात्रों को निशाना बनाया गया था.