1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नहीं रहे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बुश

१ दिसम्बर २०१८

अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश का 94 वर्ष का आयु में ह्यूस्टन में निधन हो गया. उनके प्रवक्ता जिम मैकग्रैथ ने इसकी जानकारी दी. वह अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के पिता थे.

https://p.dw.com/p/39Ff5
Ex-US-Präsdient George H.W. Bush gestorben
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/L. Jackson

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, उनका निधन शुक्रवार रात को हुआ. उनकी मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, बुश पार्किंसन बीमारी से पीड़ित थे, जिस वजह से वह बीते कुछ सालों में व्हीलचेयर या मोटोराइज्ड स्कूटर का इस्तेमाल करते थे. वह बीते कुछ महीनों से अस्पताल में बार-बार भर्ती भी हो रहे थे.

अप्रैल में उनकी पत्नी बारबरा बुश (73) के निधन के एक दिन बाद उनके खून में फैले संक्रमण का इलाज किया गया था. रिपब्लिकन बुश 1989 से 1993 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. वह कुशल नौकरशाह और राजनयिक थे.

राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रहे बुश 1989 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने. जर्मनी में उन्हें पूर्वी और पश्चिमी यूरोप को एकुजट करने में अहम भूमिका निभाने वाले नेता के तौर पर याद किया जाएगा.

उनके बेटे जॉर्ज डब्ल्यू बुश 2001 से 2009 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. 

आईएएनएस/एके