1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नहीं मिलेंगे वर्ल्ड कप खिलाड़ी फेसबुक पर

१६ फ़रवरी २०११

फेसबुक और ट्विटर पर आपके प्रिय क्रिकेट खिलाड़ी अगले कुछ हफ्ते तक आपसे नहीं मिल पाएंगे. क्रिकेट वर्ल्डकप के दौरान उनके सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़े रहने पर पाबंदी लगा दी गई है.

https://p.dw.com/p/10Hfj

क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने ये कदम भ्रष्टाचार निरोधी शाखा के अनुरोध पर उठाया है. खिलाड़ियों को वर्ल्डकप के दौरान ट्विटर, फेसबुक या दूसरी किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर संदेश देने से रोक दिया गया है. आईसीसी नहीं चाहती कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर खिलाड़ियों के लिखे किसी संदेश का फायदा सट्टेबाज अपने मकसद के लिए उठा सकें. कई खिलाड़ी फेसबुक या ट्विटर के जरिए लगातार अपने प्रशंसकों और मित्रों से जुड़े रहते हैं. यहां दिए जाने वाले संदेशों में कई बार उनके खेल और मैच से जुड़ी कुछ जानकारियां भी होती हैं.

Facebook Nutzer User Computer Internet Web 2.0 Flash-Galerie
तस्वीर: picture-alliance/dpa

सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं क्रिकेट वर्ल्डकप से जुड़े सभी कर्मचारियों को भी टूर्नामेंट के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट से दूर रहने को कहा गया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 19 फरवरी से शुरू हो रहा है. भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में हो रहा ये टूर्नामेंट 2 अप्रैल तक चलेगा.

मैच पर सट्टेबाजों की छाया पड़ने का खतरा आईसीसी के जेहन में इस तरह मंडरा रहा है कि वो किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती. हाल ही में आईसीसी को पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के आरोपों में घिरने के बाद उन पर पाबंदी लगानी पड़ी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें