1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

नकल करते हुए पकड़ा गया आईपीएस अधिकारी

अपूर्वा अग्रवाल
३१ अक्टूबर २०१७

तमिलनाडु कैडर का एक ट्रेनी आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी को संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया है. अधिकारी का नाम सफीर करीम है जो अपनी पत्नी से ब्लूटूथ के जरिये सवालों के जवाब पूछ रहा था.

https://p.dw.com/p/2mn5n
Screenshot Twitter Safer Karim
तस्वीर: Twitter

केरल के रहने वाले सफीर करीम चेन्नई के परीक्षा केंद्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की मुख्य परीक्षा दे रहे थे. लेकिन परीक्षा केंद्र में वह अपने साथ एक ब्लूटूथ लैस कैमरा अपनी शर्ट में लगाये हुए थे. यह ब्लूटूथ इसके वायरलैस इयरपीस से जुड़ा हुआ था जिसके जरिये वह अपनी पत्नी से सवालों के जवाब पूछ रहे थे. इसी दौरान जांच अधिकारियों ने उन्हें बातचीत करते हुए पकड़ लिया. जांच अधिकारी के मुताबिक करीम की पत्नी जॉयसी जॉय उन्हें हैदराबाद से मदद कर रही थीं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक करीम की पत्नी को भी हैदराबाद से पुलिस ने हिरासत में लिया है. करीम की पत्नी यहां लॉ एक्सीलैंस-द इंस्टीट्यूट फॉर सिविल सर्विसेज में फैकल्टी मेंबर हैं. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक करीम साल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जिनकी उस वक्त परीक्षा में 112वीं रैंक आई थी. लेकिन वह आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे इसलिए दोबारा इस परीक्षा में बैठे थे. पुलिस के मुताबिक करीम के खिलाफ अगर सबूत मिलते हैं तो उन पर आईपीसी की धारा 420 के तहत कार्रवाई की जाएगी. देश भर के 28 केंद्रों में यूपीएससी की मुख्य परीक्षा चल रही है जिसमें 700 से भी अधिक उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं.