1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीजिंग के कई इलाकों में लॉकडाउन

१५ जून २०२०

कोरोना वायरस के नए मामलों के सामने आने के बाद चीनी राजधानी बीजिंग में कई इलाकों को बंद कर दिया गया है. 75 मामले सिर्फ एक होलसेल मार्केट से जुड़े हैं. वायरस के स्रोत का पता करने के लिए व्यापक जांच अभियान चलाया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/3dlZz
China Coronavirus Xinfadi Markt in Beijing
तस्वीर: Reuters/

सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने देश भर में 49 नए मामलों की रिपोर्ट दी है. इनमें 36 मामले बीजिंग के हैं और शिनफादी मार्केट से जुड़े एक क्लस्टर ने महामारी की नई लहर फैलने की चिंता पैदा कर दी है. नगर प्रशासन के अधिकारियों ने कहा है कि बीजिंग के पश्चिमोत्तर के यूक्वानदोंग होलसेल बाजार से भी मामले सामने आए हैं.

यूक्वानदोंग बाजार को बंद कर दिया गया है और उसके आसपास स्थित स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. बाजार के निकट स्थित हाउसिंग कॉम्प्लेक्सों को क्वारंटीन कर दिया गया है और लोगों के घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है. ये साफ नहीं है कि ताजा लॉकडाउन से कितने लोग प्रभावित होंगे लेकिन उनकी तादाद हजारों में होने की संभावना है. अधिकारियों ने शिनफादी मार्केट के कर्मचारियों, आसपास रहने वाले लोगों और पिछले हफ्तों में बाजार गए लोगों की जांच शुरू की है.

China Coronavirus Xinfadi Markt in Beijing
चीन का शिनफादी मार्केटतस्वीर: Reuters/T. Wang

बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्ट

एक स्थानीय स्टेडियम में लोगों का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा है कि वे इलाके के 46,000 लोगों का टेस्ट करेंगे. करीब 10,000 लोगों को टेस्ट किया जा चुका है. चीन के कई दूसरे शहरों के अधिकारियों ने अपने निवासियों से कहा है कि वे बीजिंग न जाएं. अधिकारियों ने ऐसे लोगों की खोज के लिए प्रयास बढ़ा दिए हैं जो पिछले हफ्तों में शिनफादी मार्केट गए थे. कई दफ्तर और स्थानीय रेजिडेंट कमेटी लोगों को मैसेज कर इसके बारे में पूछ रहे हैं.

कोरोना वायरस की नई लहर ने चीन की राजधानी के फूड सप्लाई चेन पर सवाल पैदा किए हैं. पढ़ाई के लिए बीजिंग आने वाले लोग वापस अपने शहरों को लौटने की सोच रहे हैं. एक छात्र शाओ ने पिछले दिनों बीजिंग में अपनी पढ़ाई शुरू की है. उसने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "मैं कुछ ही दिन पहले बीजिंग आई हूं, लेकिन अब मैं वापस चली जाऊंगी." सोमवार को 10 ऐसे मामलों की भी रिपोर्ट की गई है जो बाहर से आए हैं. पिछले हफ्तों में चीन के कोरोना पॉजीटिव के ज्यादातर मामले ऐसे थे जो विदेशों में रहने वाले चीनियों द्वारा लाए गए थे. चीनी सूत्रों के अनुसार इस समय चीन में 177 लोग कोविड-19 से बीमार हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है.

एमजे/एए (एएफपी, एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore