1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नई शुरुआत करना चाहते हैं यूनुस खान

२१ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में फिर से जगह पाने वाले यूनुस खान ने कहा है कि वह पुरानी बातों को भूलाकर नई शुरुआत करना चाहते हैं. पीसीबी के साथ लंबी तनातनी के बाद युनूस को आखिरकार बुधवार को टीम में ले लिया गया.

https://p.dw.com/p/Pjrq
तस्वीर: AP

32 साल के यूनुस अगले हफ्ते से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका के साथ खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे. टीम में जगह पाकर गदगद यूनुस ने कहा, "टीम में वापसी पर मैं खुश हूं और देश के लिए खेलने के लिए उत्सुक हूं. मैं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल सकता हूं. अब यह प्रबंधन पर निर्भर करता है कि जरूरत पड़ने पर वे मुझे खेलने का मौका दें."

यूसुन खान ने पिछले साल इंग्लैंड में टी 20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी के बाद ट्वेंटी 20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. तब से उनका क्रिकेट करियर डावांडोल रहा है. यूनुस उन सात खिलाड़ियों में शामिल थे जिन पर ऑस्ट्रेलिया दौरे में खराब प्रदर्शन के लिए या तो प्रतिबंध या जुर्माना लगाया गया.

बोर्ड की तरफ से बैन लगाए जाने के विरोध में संन्यास लेने वाले मोहम्मद यूसुफ के अलावा सभी छह क्रिकेटरों ने पीसीबी की कार्रवाई के खिलाफ अपील की. रिटायर्ड जज इरफान कादिर के एक सदस्यीय ट्रिब्यूनल ने खिलाड़ियों के बैन को खत्म कर दिया और जुर्माने की राशि भी कम कर दी. लेकिन यूनुस का मामला अनसुलझा ही रहा. पीसीबी उनसे लिखित रूप में एक आश्वासन चाहता था कि वह आगे ऐसा नहीं करेंगे. यूनुस और उनके वकील शुरू में ऐसा करने को तैयार नहीं थे.

Kombobild Mohammad Yusuf und Younis Khan
तस्वीर: AP

यूनुस का कहना है, "कुछ गलतफहमी हो गई. मैं खुश हूं कि अब उसे दूर कर लिया गया है. इससे मुझे अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली है. मैंने ट्रेनिंग कैंप ज्वॉइन कर लिया है और जब भी मुझे मौका दिया जाएगा मैं खेलने के लिए तैयार हूं. मैं टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं."

यूनुस कहते हैं कि वह अब कप्तानी की दौड़ में शामिल नहीं है. उनके मुताबिक, "मेरी इच्छा सिर्फ देश के लिए खेलने की है." यूनुस ने पिछले साल नवंबर में साथी खिलाड़ियों से मतभेदों के चलते कप्तानी छोड़ी थी. अब यूनुस का कहना है, "मैं कप्तानी की दौड़ में शामिल नहीं हूं." यूनुस ने अब तक 63 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 5260 रन है. इसके अलावा 202 वनडे और 22 टी20 मैचों में भी वह पाकिस्तान की तरफ से मैदान पर उतरे हैं.

पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यूएई में दो टी20 मैच, पांच वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी