1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नई किस्म की नागिन बनी हूं मैं: मल्लिका

२१ अक्टूबर २०१०

अपनी फिल्म की रिलीज की तैयारियों में जुटी भारतीय अदाकारा मल्लिका सहरावत का कहना है कि लोग सांपों कहानियों को अब भी बहुत पसंद करते हैं. उन्हें लगता है कि हाल के सालों में सांपों की कहानियां लोकप्रिय हुई हैं.

https://p.dw.com/p/PjcT
तस्वीर: AP

मल्लिका को सांपों की कहानियों में दिलचस्पी इसलिए पैदा हुई है क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म की कहानी कुछ ऐसी ही है. हिस्स नाम की इस फिल्म में वह नागिन की भूमिका निभा रही हैं.

मल्लिका ने कहा, "हालांकि सांपों की कहानियां पहले भी सुनाई जा चुकी हैं लेकिन अब भी लोग उन्हें पसंद करते हैं. इसलिए मैं तो काफी खुश हूं कि मैंने नाग कन्या का किरदार निभाया."

भारत में इस तरह की फिल्में पहले भी बन चुकी हैं. श्रीदेवी की एक फिल्म नागिन तो खासी लोकप्रिय हुई थी. उसके बाद इसका सीक्वल निगाहें बना. उस फिल्म में भी नागिन की भूमिका में श्रीदेवी की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई.

लिहाजा जब भी सांपों की कहानी पर फिल्म की बात आती है तो श्रीदेवी की उस भूमिका को याद किया जाता है. लेकिन मल्लिका उस भूमिका से खुद की तुलना नहीं करना चाहतीं. मल्लिका ने कहा, "हिस्स में मेरे किरदार की तुलना श्रीदेवी के किरदार ने नहीं होनी चाहिए. मेरा किरदार उससे काफी अलग है. मैंने आधुनिक नाग कन्या का किरदार निभाया है."

फिल्म हिस्स का निर्देशन अमेरिकी फिल्मकार जेनिफर लिंच ने किया है. इस फिल्म में इरफान खान और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह