1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी नहीं रहे नंबर वन वनडे बल्लेबाज

३० अगस्त २०१०

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से वनडे बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक का रुतबा छिना. दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स नंबर वन बने. पर भारत के सलामी बल्लेबाज सहवाग आठ पायदान चढ़ कर टॉप 10 में दाखिल.

https://p.dw.com/p/Oz3N
तस्वीर: AP

रविवार को जारी आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार है. वैसे भारत शनिवार को ही श्रीलंका के हाथों तीन देशों की वनडे सीरीज के खिताबी मुकाबले में शर्मनाक हार झेल चुका है. इस सीरीज से पहले छठे स्थान पर रहने वाली श्रीलंका की टीम को अब तीसरे पायदान पर रखा गया है. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम खिसक कर चौथे स्थान पर चली गई है. न्यूजीलैंड भी दो स्थानों का नुकसान झेल कर छठे स्थान पर है. पांचवें पायदान पर इंग्लैंड की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है. वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को दुनिया की नंबर वन टीम आंका गया है.

बल्लेबाजों की अगर बात करें, तो श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान टॉप 5 में शामिल हो गए हैं. शनिवार को भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने 110 रन बनाए, जिसकी बदौलत वह अपनी रैंकिंग में तीन स्थानों की छलांग लगाकर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को भी चौथे ही पायदान पर रखा गया है.

Cricket Indien
टॉप-10 में सचिन-वीरूतस्वीर: AP

अमला के साथी एबी डिविलियर्स को धोनी के नंबर से खिसकने का फायदा हुआ है और यह 26 साल का क्रिकेटर वनडे बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर जा पहुंचा है. टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में वीरेंद्र सहवाग की फिर धमाकेदार एंट्री हुई है. श्रीलंका में तीन देशों की सीरीज के दौरान भारत की तरफ से वह ऐसे अकेले खिलाड़ी रहे, जो चल पाए. इस सीरीज में उन्होंने 67 की औसत से 268 रन बनाए. इसीलिए सहवाग को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया. वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में अब उनको आठवें स्थान पर रखा गया है.

तीन देशों की वनडे सीरीज में न खेलने वाले भारत के सचिन तेंदुलकर को चार स्थानों का घाटा उठाना पड़ा है और ताजा रैंकिंग में उन्हें 10वें स्थान पर रखा गया है. एक वनडे मैच में न खेलने से किसी भी खिलाड़ी की आधा प्रतिशत रेटिंग कम होती है.

गेंदबाजों की सूची में भारत के प्रवीण कुमार ने पांच स्थानों की बढ़त के साथ पहली बार टॉप 10 में जगह बना ली है. 23 साल के प्रवीण कुमार ने श्रीलंका में खेली गई सीरीज में 23.66 की औसत से नौ विकेट लिए. उन्हें ताजा रैंकिंग में 10वें स्थान पर रखा गया है जहां पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी भी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें