1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धूम है जर्मनी में क्रिसमस बाजारों की

६ दिसम्बर २०१०
https://p.dw.com/p/QQbz
Flash-Galerie Schnee auf dem Dresdner Striezelmarkt
तस्वीर: picture alliance/ZB

क्रिसमस के एक महीने पहले से जर्मनी के बड़े शहरों में दशकों से क्रिसमस बाजार लगते हैं. जर्मनी के सबसे बड़े त्योहार से पहले ये बाजार न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए बल्कि देश विदेश के पर्यटकों के लिए भी सबसे बड़ा आकर्षण हैं. ड्रेसडेन का क्रिसमस मेला जर्मनी में सबसे पुराना क्रिसमस मेला है, इस साल 576वीं बार हो रहा है.

Flash-Galerie Weihnachtsmärkte
तस्वीर: picture alliance/ZB

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में करीब 60 छोटे बड़े क्रिसमस बाजार लगते हैं. डाउनटाउन बर्लिन के जेंडार्मेनमार्क्ट का यह बाजार पर्यटकों में लोकप्रिय है.

Weihnachtsmarkt Köln freies Bildformat
तस्वीर: picture-alliance / dpa

कोलोन का कैथीड्रल डोम के नाम से विख्यात है. डोम के परिसर में लगने वाला क्रिसमस मेला कोलोन कैथीड्रल का हिस्सा लगता है.

Flash-Galerie Weihnachtsmärkte
तस्वीर: picture-alliance/dpa

हैम्बर्ग का क्रिसमस मेला शहर के टाउनहॉल के ठीक सामने लगता है.

Flash-Galerie Weihnachtsmärkte
तस्वीर: picture-alliance/dpa

रॉश्टॉक शहर जर्मनी के पूर्वी हिस्से का महत्वपूर्ण गोदी नगर था जो पूरी दुनिया के साथ नौमार्ग से जुड़ा था और दुनिया भर के नाविकों में लोकप्रिय था. रॉश्टॉक का क्रिसमस मेला नौका चलाने की परंपराओं को भी दिखाता है.

Flash-Galerie Weihnachtsmärkte
तस्वीर: picture-alliance/dpa

माइन्स शहर का कैथोलिक गिरजा डोम भी देश के अहम कैथीड्रलों में गिना जाता है. शहर का क्रिसमस मेला डोम के सामने लगता है.

Flash-Galerie Weihnachtsmärkte
तस्वीर: picture alliance/dpa

जर्मनी के पूर्वी शहर एयरफुर्ट का क्रिसमस मेला न्यूरेमबर्ग और म्यूनिख के क्रिसमस मेलों के साथ देश के सबसे बड़े मेलों में शुमार होता है. वहां हर साल बीस लाख से अधिक लोग मेला देखने जाते हैं.

Flash-Galerie Weihnachtsmärkte
तस्वीर: picture-alliance/dpa

लाइपजिग शहर का क्रिसमस मेला शहर के टाउनहॉल के सामने लगता है. आयोजकों का कहना है कि ढ़ाई सौ से ज्यादा दुकानों के साथ वह देश के बड़े मेलों में शामिल है.

Flash-Galerie Weihnachtsmärkte
तस्वीर: picture-alliance/dpa

लोवर सेक्सनी की राजधानी हनोवर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलों के लिए जानी जाती है. वहां का क्रिसमस मेला शहर के ऐतिहासिक ओल्ड सिटी इलाके में लगता है.

Flash-Galerie Weihnachtsmärkte
तस्वीर: picture-alliance/dpa

क्वेडलिनबुर्ग जर्मनी के पूर्वी हिस्से में हार्त्स पहाड़ियों में बसा है और अपने फाखवैर्कहाउसों के लिए जाना जाता है. विशेष प्रकार के लकड़ियों के घरों का शहर होने के कारण वह यूनेस्को की सूची में शामिल है.

Bremer Weihnachtsmarkt 2010 Flash-Galerie
तस्वीर: BTZ Bremer Touristik-Zentrale

जर्मनी के पश्चिमी हिस्से के गोदी नगरों में ब्रेमेन भी है. वहां का क्रिसमस मेला टाइन हॉल के सामने लगता है.

Flash-Galerie Weihnachtsmärkte
तस्वीर: picture-alliance/dpa

लुइबेक शहर का क्रिसमस मेला. क्रिसमस मेलों के समय ठेलों पर बननेवाले पूए पकवानों और गरम गरम ग्लूवाइन की धूम होती है. अगर बर्फबारी हुई हो तो गरम गरम ग्लूवाइन पीने का मजा ही कुछ और होता है.

Flash-Galerie Wochenrückblick KW 48 Weihnachtsmarkt
तस्वीर: AP

जर्मनी की वित्तीय नगरी फ्रैंकफुर्ट के पारंपरिक क्रिसमस मेले में घूमते सैकड़ों लोग.

Audio Slideshow mittelalterlicher Weihnachtsmarkt Flash-Galerie
तस्वीर: DW/Moll

कई शहरों में मध्ययुगीन क्रिसमस मेले भी लगते हैं जहां रोशनी के लिए बिजली का उपयोग नहीं किया जाता. बाजार में दुकानें और लोगों की वेशभूषा मध्ययुगीन होती है.

संकलन: महेश झा

संपादन: एस गौड़