1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धमाकेदार ढंग से सेमीफाइनल में पहुंची मैरीकॉम

१६ सितम्बर २०१०

चार बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकीं भारत की स्टार मुक्केबाज एमएस मैरीकॉम वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची. 81 किलोग्राम वर्ग की मुक्केबाज कविता ने भी धमाकेदार ढंग से सेमीफाइनल में जगह बनाई.

https://p.dw.com/p/PDeK
तस्वीर: DW

महिलाओं की छठी वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मैरीकॉम और कविता ने अपनी जगह पक्की कर ली है. 48 किलोग्राम वर्ग की मौजूदा चैंपियन मैरीकॉम ने ब्रिटेन की लिंसी होल्डिवे को बुरी तरह हरा दिया. शुरू में मुकाबला 2-1 था लेकिन इसके बाद ताबड़तोड़ मुक्के बरसाते हुए मैरीकॉम ने होल्डिवे को 9-2 से धराशाई कर दिया.

जीत के बाद मैरीकॉम ने कहा, ''मुकाबला मेरे लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था. हां, मैंने उनका सामना पहले कभी नहीं किया था, इस वजह से मुझे उनके बारे में ज्यादा पता नहीं था.''

भारतीय राज्य मणिपुर की मैरीकॉम का सामना अब फिलीपींस की एलिस अप्पारी से होगा. मैरीकॉम अप्पारी से पहले एक बार भिड़ चुकी हैं. छह साल पहले हुए उस मुकाबले में मैरीकॉम की जीत हुई थी. मैरीकॉम दो बच्चों की मां हैं. अब एक बार फिर उनके पदक जीतने की प्रबल संभावनाएं बताई जा रही हैं. अगर मैरी पांचवीं बार चैंपियन बनती हैं तो वह पुराने रिकॉर्डों को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान कायम करेंगी.

भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजी गईं मैरीकॉम को उम्मीद है कि पांचवीं बार भी गोल्ड मेडल उन्हीं के दस्तानों में आएगा. वह कहती हैं, ''चुनौतियां बढ़ी हैं लेकिन मुझे फिर भी लगता है कि अपने वर्ग में मैं सबसे प्रभावशाली हूं. मैं अति आत्मविश्वास से यह नहीं कह रही हूं. अब तक के तीन मैचों में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई और मेरा शरीर भी पूरी तरह फिट है.''

वहीं 81 किलोग्राम वर्ग में कविता ने रोमानिया की आंद्रेया होसु को 9-6 से हरा दिया. शुक्रवार को कविता का सामना यूक्रेन की कातेर्यना कुजेल से होगा. ब्रिटेन में हो रही महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियशिप में इस बार 72 देश भाग ले रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार